प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने पर भड़के आवेदक

रौंदोमेल स्थित सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में कुछ दिन पहले हुई सीमा सुरक्षा बलों की परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल होने से स्थानीय युवा भड़क उठे। युवाओं ने एमएच चौक ऊधमपुर में प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के विरोध में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 02:19 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:17 AM (IST)
प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने पर भड़के आवेदक
प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने पर भड़के आवेदक

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : रौंदोमेल स्थित सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में कुछ दिन पहले हुई सीमा सुरक्षा बलों की परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल होने से स्थानीय युवा भड़क उठे। युवाओं ने एमएच चौक ऊधमपुर में प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी युवाओं ने परीक्षा को रद कर दोबारा परीक्षा करवाने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि तीन दिन पहले सीमा सुरक्षा बल के केंद्र में लिखित परीक्षा हुई थी। राज्य स्तर पर हुई इस परीक्षा में हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कुछ शरारती तत्वों ने इस परीक्षा प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे युवाओं में भारी रोष है। प्रदर्शनकारियों ने सीमा सुरक्षा बल के उच्च अधिकारियों व उपराज्यपाल प्रशासन से परीक्षा रद कर उच्च स्तरीय जांच करवा कर लीक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

chat bot
आपका साथी