खाली बर्तनों के साथ किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी रियासी गत दिनों पौनी में आयोजित ब्लॉक दिवस कार्यक्रम में डीसी द्वारा जलशक्ति विभाग क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 07:33 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 07:33 AM (IST)
खाली बर्तनों के साथ किया प्रदर्शन
खाली बर्तनों के साथ किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, रियासी : गत दिनों पौनी में आयोजित ब्लॉक दिवस कार्यक्रम में डीसी द्वारा जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को दो दिन के भीतर खैरल गाव में पीने के पानी की समस्या को दूर करने को कहा गया था, लेकिन विभाग की तरफ से अब तक पीने के पानी की सप्लाई को बहाल नहीं किया गया है। जलशक्ति विभाग के मैकेनिकल विंग के मोटर खराब होने से खैरल पंचायत के वार्ड नंबर 3, 4, 6 और 9 में पिछले करीब तीन हफ्तों से पीने के पानी की सप्लाई नहीं हुई। गुस्साए लोगों ने शनिवार को खाली बर्तन लेकर जलशक्ति विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को शात कराने के लिए जलशक्ति विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं, लेकिन लोग जब तक पीने के पानी की सप्लाई को बहाल नहीं किया जाता तब तक अपना प्रदर्शन जारी रखने की बात पर अड़े हुए हैं।

खैरल पंचायत के सरपंच मुबारक का कहना है कि पीने की पानी की किल्लत को लेकर लोग काफी परेशान हैं। जलशक्ति विभाग को कई बार पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए अवगत कराया गया है, लेकिन लोगों की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों को ग्रेविटी का पानी मुहैया करवाने की माग की है। वार्ड नंबर 4 की पंच ज्योति देवी ने बताया कि पिछले तीन हफ्तों से पानी की सप्लाई नहीं होने से नाराज खैरल पंचायत के लोग शुक्रवार की शाम को वाटर टैंक के पास पहुंचे थे, लेकिन वाटर टैंक पर जलशक्ति विभाग का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। वाटर टैंक पर कर्मचारी नहीं मिलने के बाद लोगों को सप्लाई देने के लिए ग्रामीणों ने खुद ही खैरल में पानी सप्लाई करने वाली पाइपों को ग्रेविटी वाली सप्लाई के साथ जोड़ दिया, लेकिन इसके बाद जलशक्ति विभाग के कर्मचारियों ने लोगों द्वारा जोड़ी की पाइपों को फिर से खोल दिया। वार्ड नंबर 3 के पंच इशफाक रहमान ने कहा कि प्रशासन खैरल पंचायत के कई वार्डो में पिछले तीन हफ्तों से पानी की सप्लाई शुरू करने में नाकाम है। इस संबंध में जलशक्ति विभाग रियासी के एईई सुरेश गोस्वामी ने कहा कि खैरल गाव में पीने के पानी की सप्लाई को बहाल करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। बहुत जल्द जले मोटर को बदलकर ग्रामीणों की पीने के पानी की समस्या को दूर कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी