सड़क और पानी के लिए मार्ग पर लगाया जाम

जागरण संवाददाता ऊधमपुर शहर के वार्ड नंबर 21 में पड़ते नगरोटा इलाके के लोगों ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:54 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:54 AM (IST)
सड़क और पानी के लिए मार्ग पर लगाया जाम
सड़क और पानी के लिए मार्ग पर लगाया जाम

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर :

शहर के वार्ड नंबर 21 में पड़ते नगरोटा इलाके के लोगों ने बट्टलबालियां मार्ग को जाम कर इलाके में पानी की किल्लत और सड़क की बदहाली को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन, पीएचई विभाग, पीडब्ल्यूडी और यूईडी के खिलाफ नारेबाजी की।

जम्मू कश्मीर प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव मोहम्मद अमीर बांडे के नेतृत्व में लोगों ने बट्टलबालियां मार्ग को जाम कर जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, यूईडी एजेंसी और पीएचई विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों और उनका नेतृत्व कर रहे आमिर बांडे ने कहा कि प्रशासन व विभागों ने उनके इलाके की समस्या को लगातार नजरंदाज किया है। उनकी जायज मांगों पर प्रशासन की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इलाके की सड़क की हालत बेहद खस्ता है। इसमें इतने ज्यादा गड्ढे हैं कि लोगों का चलना मुश्किल हैं। कई गड्ढे तो एक फुट से भी ज्यादा बड़े हैं। बारिश होने पर इन गड्ढों में पानी और सड़क पर कीचड़ की वजह से लोगों का गुजरना मुश्किल हो जाता है। कीचड़ की वजह से फिसलन होने से पैदल चलने, दोपहिया वाहन चालकों के फिसल कर गिरने और घायल होने का खतरा लगातार बना रहा है। इलाके के लोग रोज इस समस्या से गुजर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और संबंधित विभाग उनकी समस्याओं की तरफ कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा।

लोगों ने कहा कि यूईईडी एजेंसी ने पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की खोदाई की है, मगर काम पूरा होने के बाद सड़क को ठीक करने की अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं किया। प्रशासन भी उनकी इस लापरवाही पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा। लोगों ने शीघ्र ही इस सड़क की मरम्मत की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने इलाके में पानी की किल्लत का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी उन्होंने पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद इलाके में पानी की समस्या हल नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन और संबंधित विभाग नगरोटा इलाके में लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे। उन्होंने जल्द ही समस्या हल न होने पर और भी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी।

इस अवसर पर विक्की कटारिया, निशांत सलारिाय, नीलम देवी, दिल मोहम्मद, मोहन कुमार, संदीप कुमार, बंजु देवी व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी