मांगें न मानीं तो विस चुनावों का करेंगे बहिष्कार

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : ऑल जम्मू कश्मीर होम गार्ड वेल्फेयर एसोसिएशन की राज्य प्रधान कमला शमा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 06:37 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 06:37 AM (IST)
मांगें न मानीं तो विस चुनावों का करेंगे बहिष्कार
मांगें न मानीं तो विस चुनावों का करेंगे बहिष्कार

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर :

ऑल जम्मू कश्मीर होम गार्ड वेल्फेयर एसोसिएशन की राज्य प्रधान कमला शर्मा के नेतृत्व में होमगार्ड के जवानों ने मांगों को लेकर शहीद भगत ¨सह पार्क में राज्य प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही राज्य प्रधान कमला शर्मा ने कहा कि वर्तमान में होमगार्ड के जवानों को 545 से बढ़ाकर 2700 रुपये दिए जा रहे हैं जो कि महंगाई के दौर में न के बराबर हैं। सरकार कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी नहीं मानती। कोर्ट ने आदेश जारी किया था कि जम्मू कश्मीर के होमगार्ड को भी बाकी राज्यों की तर्ज पर वेतन दिया जाए। लेकिन सरकार कोर्ट के आदेशों को भी नहीं मानती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि अगर हमारी सरकार आई तो वह सबसे पहले होमगार्ड के जवानों का मसला हल करेंगे लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी मोदी ने अपना वायदा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों को पूरा न किया गया तो आने वाले समय में विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर होमगार्ड के जवानों की नवरात्र, अमरनाथ यात्रा व चुनावों में ड्यूटी लगाई जाती है तो फिर इन्हें बाकी राज्यों की वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने राज्यपाल सत्यपाल मलिक व जम्मू कश्मीर के डीजी दिलबाग ¨सह से मांग की है कि वह जल्द से जल्द होमगार्ड के जवानों की मांगों को पूरा कर उन्हें उनका हक दिलवाएं। इस मौके पर जिला होमगार्ड इकाई का गठन भी किया गया, जिसमें वीरेंद्र ¨सह को जिला प्रधान, रोमेश कुमार व रोहित गुप्ता को उपप्रधान, रंजीत शर्मा व पवन कुमार को सचिव, धर्म ¨सह को मीडिया सलाहकार, सुभाष चंद्र , सैदउल्ला व मुहम्मद अकरम को आर्गेनाइजर, नरेश कुमार को सचिव व संजीव कुमार को कार्यकारिणी सचिव बनाया गया।

chat bot
आपका साथी