लावारिस खड़े थे वाहन, पुलिस ने कार्रवाई कर किए जब्त

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों के साथ शहर की बिगड़ी याताया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 07:44 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 07:44 AM (IST)
लावारिस खड़े थे वाहन, पुलिस ने कार्रवाई कर किए जब्त
लावारिस खड़े थे वाहन, पुलिस ने कार्रवाई कर किए जब्त

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों के साथ शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को अवैध रूप से खड़े लावारिस वाहनों को जब्त किया। कार्रवाई लावारिस वाहनों से शुरु की गई है, जो भविष्य में शहर भर में नो पार्किंग क्षेत्र व सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े होने वाले वाहनों तक पर की जाएगी। पुलिस ने शहर की सुरक्षा और यातायात की समस्या के लिए की जा रही इस कार्रवाई के लिए शहरवासियों से सहयोग की अपील भी की है।

ऊधमपुर पुलिस ने शुक्रवार को ऊधमपुर शहर में सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहनों को जब्त करने के लिए अपनी कार्रवाई शुरु की। इसके लिए विशेष रूप से जम्मू से वाहन लिफ्टर क्रेन मंगवाई गई थी। शुक्रवार को धार रोड, सलाथिया चौक, मेन बाजार, सहित पूरे शहर में विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से लंबे समय से खड़े लावारिस और कवाड़ हो चुके वाहनों को जब्त किया गया। इस बारे में थाना प्रभारी ऊधमपुर संजीव चिब ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने दर्जन भर वाहनों को कार्रवाई के दौरान जब्त किया है।

इस बारे में एसएसपी ऊधमपुर ने कहा कि शहर में जाम की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। जिसमें शहर की सड़कों पर गलत तरीके से खड़े होने वाले वाहनों की बड़ी भूमिका है। इसमें कई वाहन तो कबाड़ हालत में लंबे समय से खड़े हैं। पहले चरण में ऐसे में लावारिस वाहनों को जब्त किया गया है। वैसे भी गणतंत्र दिवस आ रहा है। जिस वजह से सुरक्षा कारणों से ऐसे वाहनों को हटाना जरूरी है। जिसके चलते पुलिस की ओर से लावारिस वाहनों को जब्त करने के लिए कार्रवाई की गई।

पुलिस की इस कार्रवाई पर कुछ लोगों ने कहा कि कि कुछ लोगों ने इस कार्रवाई से पहले सूचित न करने को लेकर विरोध किया। मगर इनकी संख्या बहुत कम थी। ज्यादातर शहरवासियों का पुलिस की कार्रवाई को समर्थन मिल रहा है।

गणतंत्र दिवस तक बीच बीच में इस तरह की कार्रवाई कर लावारिस वाहनों को जब्त किया जाएगा जिसके बाद नो पार्किंग के साथ गलत और बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी। लोगों से वाहनों को पार्किंग लॉट में वाहन खड़े करने तथा अपने वाहन को उचित स्थान पर खड़ा कर यातायात व्यवस्था सुधारने में अपना योगदान देकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी