जवानों ने रोपे फलदार और छायादार पौधे

संवाद सहयोगी कटड़ा सीआरपीएफ 06 बटालियन जो विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी भवन के साथ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:28 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:28 AM (IST)
जवानों ने रोपे फलदार और छायादार पौधे
जवानों ने रोपे फलदार और छायादार पौधे

संवाद सहयोगी, कटड़ा : सीआरपीएफ 06 बटालियन जो विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही आधार शिविर कटड़ा व आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए है, सुरक्षा के साथ ही अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए रविवार को मुख्यालय परिसर में पौधारोपण का आयोजन किया। अधिकारियों के साथ जवानों ने करीब 1500 पेड़ पौधे लगाए। इनमें बरगद, नींबू, अमरूद, आम, जामुन के पौधों के साथ ही फूलों की विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी लगाए, ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके।

सीआरपीएफ 06 बटालियन के कमांडेंट जतिदर कुमार गुप्ता ने कहा कि बटालियन सुरक्षा व्यवस्था के साथ अपने सामाजिक दायित्वों को भलीभांति निभा रही है, जिसको लेकर पर्यावरण के संरक्षण के लिए गांव धीरती में अपने मुख्यालय में पौधारोपण अभियान चलाया। कमांडेंट जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बटालियन के अधिकारी तथा जवान विभिन्न क्षेत्रों में करीब 15000 पौधे लगाएंगे, ताकि एक ओर जहां पेड़-पौधों से पर्यावरण का संरक्षण हो सके।

chat bot
आपका साथी