हर स्कूल के आंगन में किया जाएगा पौधारोपण

जोन पौनी में पड़ते ग‌र्ल्स हाई स्कूल पौनी में मंगलवार को शिक्षा और वन विभाग के तरफ से पौधरोपण अभियान चलाया गया।जिसमें स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। ग‌र्ल्स हाई स्कूल पौनी की प्रधानाचार्य दलजीत कौर की देखरेख में आयोजित पौधारोपण अभियान के दौरान शिक्षक संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि जोन पौनी में पड़ते प्रत्येक सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के हरेक आंगन में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा वर्ष 2009 से जीवन हरियाली है एक संस्था बनाकर पर्यावरण संरक्षण को बचाने के लिए प्रत्येक गांव में स्कूलों में पौधरोपण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 01:49 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 01:49 AM (IST)
हर स्कूल के आंगन में किया जाएगा पौधारोपण
हर स्कूल के आंगन में किया जाएगा पौधारोपण

संवाद सहयोगी, पौनी : जोन पौनी में पड़ते ग‌र्ल्स हाई स्कूल पौनी में मंगलवार को शिक्षा और वन विभाग के तरफ से पौधरोपण अभियान चलाया गया।जिसमें स्कूल परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। ग‌र्ल्स हाई स्कूल पौनी की प्रधानाचार्य दलजीत कौर की देखरेख में आयोजित पौधारोपण अभियान के दौरान शिक्षक संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि जोन पौनी में पड़ते प्रत्येक सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के हरेक आंगन में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा वर्ष 2009 से जीवन हरियाली है एक संस्था बनाकर पर्यावरण संरक्षण को बचाने के लिए प्रत्येक गांव में स्कूलों में पौधरोपण किया जा रहा है। डीएफओ रियासी के साथ मिलकर इस बार पौनी के अलावा रियासी क्षेत्र में भी पौधारोपण किया गया है। बुधवार को जोन पौनी में पड़ते मिडिल स्कूल सुंगल में पौधारोपण किया जाएगा। इस मौके पर शिक्षक दिलीप कुमार, सुनील कुमार, विजय कुमार, बीट गार्ड पौनी रोमेश कुमार, फारेस्ट गार्ड प्रीतम सिंह के अलावा पंच अनन्या आदि उपस्थित थे। गरनेई पंचायत घर में लगाए पौधे, पर्यावरण संरक्षण की अपील भी की जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : गैर सरकारी संगठन जियो और जीने दो की ओर से पंचायत घर गरनई मे वन विभाग के सहयोग से पौधरोपण अभियान चलाया गया। जिसमें बीडीसी चेयरमैन बलवान सिंह व संगठन के प्रधान तारिक शाह व अन्य ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मानसून का दौर जारी है। इस समय ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगा कर अपने पर्यावरण को हरा भरा रखने का प्रयास करना चाहिए। जियो और जीने दो पर्यावरण संरक्षण और मानवता की भलाई के लिए वर्षों से काम कर रहा है। पौधे लागने, वितरित करने व उनका संरक्षण करने का काम कर रहा है। उन्होने सभी से पर्यावरण को सहेजने के काम में योगदान देने की अपील की। उन्होंने बीडीसी चेयरमैन, पंच विमला देवी, सरपंच विक्रम सिंह,पंच बिमला,सरपंच दीना नाथ सहित अन्य का आभार व्यक्त किया। और तमाम उपस्थित लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं। बीडीसी चेयरमैन बलवान सिंह ने संगठन के काम की सराहना करते हुए कहा कि पौधरोपण अन्य पंचायत में संचालित किया जाएगा। पेड़ों को लगाने के साथ उसे बचाने की दिशा में काम करना भी बेहगद जरूरी है। पेड़ ही प्राण वायु ऑक्सीजन का स्त्रोत हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक नीना कौल, मोहिनी वर्मा ,अंजू देवी, अली , राजेश, सहित अन्य स्थानीय लोग शामिल थे ।

chat bot
आपका साथी