बकाया वेतन के लिए पीएचई डेलीवेजरों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी ऊधमपुर पीएचई इंप्लाइज एसोसिएशन ऊधमपुर के बैनर तले जिला प्रधान व सीनियर उप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 02:30 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:31 AM (IST)
बकाया वेतन के लिए पीएचई डेलीवेजरों ने किया प्रदर्शन
बकाया वेतन के लिए पीएचई डेलीवेजरों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : पीएचई इंप्लाइज एसोसिएशन ऊधमपुर के बैनर तले जिला प्रधान व सीनियर उपप्रधान सोमनाथ के नेतृत्व में सोमवार को एमएच चौक ऊधमपुर में स्थित पीएचई दफ्तर परिसर में विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला प्रधान सोमनाथ का कहना था कि बड़ी हैरानी की बात है कि सरकार द्वारा पीएचई विभाग के अस्थायी कर्मचारियों को पिछले 55 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते अस्थायी कर्मचारियों को अपने परिवार का पालन-पोषण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन कर्मचारियों का बकाया वेतन जल्द से जल्द जारी नहीं किया गया तो वे काम छोड़ हड़ताल पर जाने पर मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब सरकार वेतन नहीं दे सकती तो फिर काम कैसा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सीपी वर्कर्स व आइटीआइ होल्डर अस्थायी कर्मचारियों को जल्द से जल्द स्थायी किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि विभाग में स्टाफ की कमी को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि विभाग में काम करने की आ रही समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पिछले दो साल से जिला लेवल व प्रांतीय लेवल पर डीपीसी लागू नहीं की गई है, उसे भी कम से कम साल में दो बार किया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग में कुछ कर्मचारी पिछले पंद्रह साल से बिना वेतन के काम कर रहे है। उन्होंने मांग की है कि उनकी बायोमीट्रिक हाजिरी लगाए जाने के साथ ही उन्हें भी वेतन दिया जाए। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अस्थायी कर्मचारियों का बकाया वेतन दीपावली से पहले दिया जाए, ताकि वे लोग भी अपने परिवार के साथ दीपावली का पर्व खुशी से मना सकें। इस मौके पर जिला ऊधमपुर के कई ब्लॉकों से आए अस्थायी कर्मचारियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी