समय से पहले खड़े किए वाहन तो होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी, पौनी : बाजार से विभिन्न स्टेशनों के लिए जाने वाले वाहनों को समय से पहले बाजार म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:42 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:42 AM (IST)
समय से पहले खड़े किए वाहन तो होगी कार्रवाई
समय से पहले खड़े किए वाहन तो होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी, पौनी : बाजार से विभिन्न स्टेशनों के लिए जाने वाले वाहनों को समय से पहले बाजार में खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। इसको लेकर एसएचओ पौनी तारिक हुसेन ने बिना मतलब के बाजार में वाहन खड़ा करने व अतिक्रमण करने वालों को मात्र दस दिन का समय दिया है। एसएचओ ने बाजार का निरीक्षण करने के बाद पौनी से विभिन्न स्टेशनों पर जाने के समय से पहले खड़ी मेटाडोर व बसों को हटवाने के लिए गश्त पर तैनात पुलिस जवानों को निर्देश दे दिया हैं। इसके साथ ही बाजार में पूरा दिन बिना मतलब के खड़े वाहनों के मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही गई है। उन्होंने ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रधान को पौनी से अगले स्टेशन के लिए जाने के समय से पहले बाजार में वाहन खड़ा न करने का निर्देश दिया है। एसएचओ ने कहा है कि अगर दस दिन की बाद कोई वाहन बिना मतलब के बाजार में खड़ा मिला तो उसे सीज करने के साथ वाहन मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही,

कस्बे में बढ़ती वाहनों की संख्या को लेकर जाम भी लगना शुरू हो गया है, जिससे दुकानदारों के साथ-साथ शिवखोड़ी आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को अपना यात्री वाहन निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों व दुकानदारों का कहना है बाजार में आए दिन जाम लग रहा है, जिससे बाजार से वाहन निकालना तो दूर की बात पैदल गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। जाम लगने से शिवखोड़ी दर्शन के लिए आने-जाने वाले यात्री वाहनों चालकों को काफी परेशानी होती है। लोगों ने पुलिस से बाजार में लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी