बोलेरो खाई में गिरने से बच्चे की मौत, चार घायल

जागरण टीम ऊधमपुर/किश्तवाड़ रामबन जिला में गत दिवस हुए वैन हादसे को अभी लोग भूल भी नह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 07:18 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 07:18 AM (IST)
बोलेरो खाई में गिरने से बच्चे की मौत, चार घायल
बोलेरो खाई में गिरने से बच्चे की मौत, चार घायल

जागरण टीम, ऊधमपुर/किश्तवाड़ : रामबन जिला में गत दिवस हुए वैन हादसे को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि सोमवार को रामबन जिला के राजगढ़ इलाके में एक और हादसा हो गया। सोमवार को डोडा के देसा इलाके से राजगढ़ आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे इस हादसे में तीन साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक बोलेरो नंबर जेके02-एवी-9777 डोडा के देसा इलाके से रामबन जिले के राजगढ़ की तरफ आ रही थी। चंद्रकोट-काश्तीगढ़ संपर्क मार्ग पर राजगढ़ के पास स्थित टंगर नाला इलाके में सोमवार दोपहर को चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित बोलेरो सीधे खाई में जा गिरी। इससे उसमें सवार दो बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के फौरन बाद स्थानीय लोगों, क्यूआरटी रामबन और पुलिस ने मिलकर राहत और बचाव अभियान चलाकर हादसे में घायल लोगों को खाई से निकाल कर राजगढ़ प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया। जहां से गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को जिला अस्पताल रामबन रेफर किया गया। जहां पहुंचने से पहले ही तीन साल के बच्चे ने रास्ते में दम तोड़ दिया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान तीन साल के प्रीतम सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी हेलार, राजगढ़ के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में घायल होने वालों की पहचान बिहारी लाल (66) पुत्र बली राम निवासी देसा डोडा, दीपक सिंह (32) पुत्र बिहारी लाल निवासी देसा डोडा, निशा देवी (27) पत्नी बलवंत सिंह निवासी हेलार, राजगढ़, अंश सिंह (6) पुत्र बलवंत सिंह निवासी हेलार, राजगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी