कभी फुर्सत हो तो जगदंबे निर्धन के घर आ जाना..

कभी फुर्सत हो तो जगदंबे निर्धन के घर भी आ जाना। इसी कामना के साथ श्रद्धालु निरंतर मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगा रहे हैं। मंगलवार तड़के हुई दिव्य आरती में पा‌र्श्व गायक सोनू निगम ने एक से बढ़कर एक भजन और मां की भेंटों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। लाइव प्रसारण से विश्व भर में अपने घरों में बैठे माता के भक्त भी भक्ति रस में डूबे रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:36 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 01:36 AM (IST)
कभी फुर्सत हो तो जगदंबे निर्धन के घर आ जाना..
कभी फुर्सत हो तो जगदंबे निर्धन के घर आ जाना..

राकेश शर्मा, कटडा : कभी फुर्सत हो तो जगदंबे निर्धन के घर भी आ जाना। इसी कामना के साथ श्रद्धालु निरंतर मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगा रहे हैं। मंगलवार तड़के हुई दिव्य आरती में पा‌र्श्व गायक सोनू निगम ने एक से बढ़कर एक भजन और मां की भेंटों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। लाइव प्रसारण से विश्व भर में अपने घरों में बैठे माता के भक्त भी भक्ति रस में डूबे रहे।

सोनू निगम ने दिव्य आरती में कभी फुर्सत हो तो जगदंबे निर्धन के घर भी आ जाना..मैया जी तेरी आरती उतारे संसार.. मैया जी तेरे दर पर जोगी संन्यासी आए हैं, चोला लाल मैया का चोला लाल लाल लाल आदि भजनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। इस मौके पर सोनू निगम ने कहा कि हम सब जग जननी मां वैष्णो देवी के बच्चे हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि मां ने आज अपने चरणों में स्थान दिया है। यह मेरा सौभाग्य है कि नवरात्र में हर वर्ष मां वैष्णो देवी अपने चरणों में मुझे बुलाती हैं।

कोई हेलीकॉप्टर तो कोई पिट्ठू से कर रहा यात्रा

उधर, श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए निरंतर भवन की ओर प्रस्थान करते रहे। कोई हेलीकॉप्टर, कोई बैटरी कार तो कोई घोड़ा, पिट्ठू या पालकी में सवार होकर, कोई पैदल या फिर कोई दंडवत वैष्णो देवी भवन की ओर बढ़ रहा है। वैष्णो देवी भवन से लेकर आधार शिविर कटड़ा तक वातावरण भक्तिमय है।

नवरात्र के चौथे दिन यानी कि मंगलवार दोपहर 12:00 बजे तक 2000 श्रद्धालु वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। इनमें से 300 श्रद्धालुओं ने हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठाया। भवन मार्ग पर समस्त मंदिरों की भव्य सजावट की गई है। इनमें बाणगंगा मंदिर, चरण पादुका मंदिर, आद्क्वॉरी मंदिर, भैरव नाथ मंदिर प्रमुख हैं। श्रद्धालु सभी मंदिरों में हाजिरी लगाकर वैष्णो देवी यात्रा कर रहे हैं। कई श्रद्धालु इन खूबसूरत पलों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं। प्रभातफेरी से भक्तिमय हुआ कटड़ा

कटड़ा में नवरात्र महोत्सव के के अंतर्गत निकाली जा रही प्रभात फेरी में मंगलवार को पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया। नगर वासियों के साथ देशभर से आए श्रद्धालु भजनों पर झूमते नजर आए। इससे पहले जेएंडके इंडियन स्टाइल रेसलिग एसोसिएशन के प्रधान शिवकुमार शर्मा तथा रतन सिंह मन्हास ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। यह नगर के मुख्य बस अड्डा से आरंभ होकर बाणगंगा मार्ग, शालीमार पार्क, चिंतामणि मार्ग, अप्पर बाजार, मुख्य बाजार से होकर मुख्य बस अड्डे पर सुबह 7:30 बजे संपन्न हुई। इसी बीच गोरखपुर के श्रद्धालु संतोष पांडे व उनके साथियों ने मां वैष्णो देवी के भजन प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। जम्मू कश्मीर एसोसिएशन ऑफ प्रभात फेरी के चेयरमैन राजकुमार पादा ने बताया कि 21 अक्टूबर सुबह प्रभात फेरी में अहमदनगर, महाराष्ट्र के श्रद्धालु नीलकंठ शिदे वा साथी भजन प्रस्तुत करेंगे। श्राइन बोर्ड प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी प्रभातफेरी में शामिल होंगे। इस मौके पर जल शक्ति विभाग के एईई अजय शर्मा, रतन शर्मा, मनोज सधोत्रा, राकेश शर्मा, पवन कुमार, राजेंद्र कुमार मेंगी, राजेश पंडिता, विमल शर्मा, बलदेव कुमार, रेनू जी धर, रमेश पंडिता,, बाबू राम, रतन चंद, संजय टिकू, पीसी रैना मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी