प्रभात फेरी में मा महागौरी का हुआ गुणगान

संवाद सहयोगी कटड़ा आधार शिविर कटड़ा में नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत बुधवार तड़के प्रभात फे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 06:46 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 06:46 AM (IST)
प्रभात फेरी में मा महागौरी का हुआ गुणगान
प्रभात फेरी में मा महागौरी का हुआ गुणगान

संवाद सहयोगी, कटड़ा : आधार शिविर कटड़ा में नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत बुधवार तड़के प्रभात फेरी का आयोजन किया गया और अष्टमी पर मा महागौरी के भजन-कीर्तन कर गुणगान किया गया।

इससे पहले कटड़ा के मुख्य बस अड्डे पर मुख्य अतिथि ब्लाक मेडिकल आफिसर कटड़ा डा. गोपाल दत्त के साथ ही स्टेट टैक्सेशन आफिसर रणजीत कौर, प्रतिमा शर्मा आदि ने रिबन काटने के साथ ही नारियल फोड़कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में शामिल रीजनल आफिस ब्यूरो के कलाकारों के साथ ही प्रभात फेरी के सदस्यों, स्थानीय निवासियों व श्रद्धालुओं ने मा महागौरी का गुणगान कर भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर नृत्य किया और पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया।

शोभायात्रा मुख्य बस अड्डा से शुरू होकर बाणगंगा मार्ग, चिंतामणि मार्ग, शालामार पार्क मार्ग, अपर बाजार, मुख्य बाजार आदि से होकर मुख्य बस अड्डे पर संपन्न हुई। इस बीच लोगों ने पुष्प वर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया। ढोल-बाजों के साथ निकाली गई प्रभातफेरी को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जगह-जगह मौजूद थे।

इस मौके पर प्रभातफेरी जम्मू कश्मीर एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार पादा के साथ ही शिवकुमार शर्मा, अजय शर्मा, बाबू राम दुबे, राजकुमार दुबे, राजेंद्र मेंगी, राकेश दुबे, राकेश शर्मा, रतन शर्मा, रतन चंद, रेनू जी धर, नरेश कुमार, श्याम लाल, राजेश गुप्ता के साथ प्रभात फेरी एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे।

वहीं, प्रभात फेरी जम्मू कश्मीर एसोसिएशन ने मुख्य अतिथि के साथ ही अन्य सम्मानीय सदस्यों को माता की चुनरी पहनाकर व ट्राफी आदि देकर सम्मानित किया।

वहीं, नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत पर्यटन विभाग के साथ ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड व स्थानीय प्रशासन की ओर से दो दिवसीय भेंट व भजन गायन समारोह का आयोजन कटड़ा में योग आश्रम के परिसर में किया गया। इस समारोह का उद्घाटन एसडीएम कटड़ा अभिषेक शर्मा ने दीप जलाकर किया। समारोह के अंतिम दिन जम्मू के नामी गायकों ने अपनी मखमली आवाज में मा वैष्णो देवी के भजन के साथ ही भेंट आदि प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को भक्ति रस में डुबो दिया। दर्शक झूम उठे।

समारोह के अंतिम दिन गायक नवीन पंजाबी, राकेश सलोत्रा, महिंद्र सोनी, सविंद्र सोनू, मुक्तेशी शर्मा, सुरेस्टा वनर्जी आदि ने मा वैष्णो देवी के भजन व भेंट अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत किया। दूसरी ओर समारोह में राजस्थानी कलाकारों ने राजस्थानी नृत्य पेश कर सभी को दातों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।

इस मौके पर सहायक निदेशक पर्यटन विभाग अंबिका बाली, अंडर सेक्रेटरी यातायात विभाग निक राठौर, कराधान अधिकारी रंजीत कौर, तहसीलदार अनिल चाढ़क के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय निवासियों के साथ ही देशभर से आए श्रद्धालुओं ने गायन समारोह का आनंद लिया।

chat bot
आपका साथी