बैसाखी मेले में निकला भव्य नगर कीर्तन

संवाद सहयोगी रियासी रियासी जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर डेरा बाबा बंदा सिंह बहादुर की तपो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:06 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:06 AM (IST)
बैसाखी मेले में निकला भव्य नगर कीर्तन
बैसाखी मेले में निकला भव्य नगर कीर्तन

संवाद सहयोगी, रियासी : रियासी जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर डेरा बाबा बंदा सिंह बहादुर की तपोस्थली डेरा बाबा धाíमक स्थल पर तीन दिवसीय बैसाखी मेले के दूसरे दिन सोमवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इस दौरान श्रद्धालुओं को बाबा जी के वस्त्र और शस्त्र के दर्शन का सौभाग्य मिला। इस स्थल के गद्दी नशीन बाबा जितेंद्र पाल सिंह सोढ़ी की देखरेख में गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया। इसमें पंज प्यारे लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे।

नगर कीर्तन के दौरान बाबा बंदा सिंह बहादुर के वस्त्र और शस्त्र के श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए गए। शस्त्रों में सोने की नोक वाला वह तीर भी शामिल है जो कि गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर को दिए पाच तीरों में से एक है। कोविड-19 की वजह से मेले की रौनक पर कुछ असर भी पड़ा है। यहा तीन दिवसीय बैसाखी मेले के दूसरे दिन प्रतिवर्ष डेरा केसरी दंगल का आयोजन करवाया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से रद करना पड़ा। इस वजह से पहलवानों तथा दंगल शौकीनों के न पहुंचने से भी मेले की रौनक पर असर पड़ा। इसके बावजूद काफी संख्या में श्रद्धालु डेरा बाबा गुरुद्वारा में माथा टेकने पहुंच रहे हैं। मेले में कुछ स्थानीय दुकानदारों द्वारा खाने-पीने तथा खिलौने के स्टाल भी लगाए गए हैं। इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने नगर कीर्तन का स्वागत किया। सभी ने इस कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की। आयोजकों की ओर से भी यहां अच्छी व्यवस्था की गई थी, ताकि किसी तरह की समस्या का पालन न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी