किश्तवाड़ में बादल फटने से लापता 19 लोगों का चौथे दिन भी नहीं लगा सुराग

संवाद सहयोगी किश्तवाड़ जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले की दक्षन तहसील के हंजर गाव में बादल फटन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:27 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:27 AM (IST)
किश्तवाड़ में बादल फटने से लापता 19 लोगों का चौथे दिन भी नहीं लगा सुराग
किश्तवाड़ में बादल फटने से लापता 19 लोगों का चौथे दिन भी नहीं लगा सुराग

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले की दक्षन तहसील के हंजर गाव में बादल फटने से लापता 19 लोगों का शनिवार को चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय लोग राहत व खोज अभियान में जुटे हुए हैं।

बुधवार तड़के हंजर गाव में बादल फटने से काफी तबाही हुई थी। कई घर गिर गए थे। मलबे से सात लोगों के शव बरामद किए गए थे और 17 लोग घायल हुए थे। घायलों का प्राइमरी हेल्थ सेंटर दक्षन और जिला अस्पताल किश्तवाड़ में इलाज चल रहा है। वहीं, 19 लोग लापता हो गए थे, जिनका चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। पिछले चार दिनों से लगातार लापता हुए लोगों को खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय लोग मलबा हटाकर लापता लोगों की खोज में लगे हुए हैं। खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। एक-दो जगह पर खोजी कुत्तों की मदद से राहत कार्य में जुटे सुरक्षाबलों को थोड़ा अंदाजा लगा, लेकिन पूरे दिन वहा पर खोदाई करके और तरह-तरह के उपाय करने के बाद भी कुछ भी हासिल नहीं हो पाया। दरिया के किनारे जितने भी गाव हैं, सभी इस कार्य में जुटे हुए हैं, लेकिन किसी को भी कामयाबी नहीं मिल पा रही है। हंजर गांव में गए हुए बड़े अधिकारी तो वापस लौट आए हैं, लेकिन जो लोग इस राहत कार्य की कमान संभाले हुए हैं, वे वहा पर ही डेरा जमाकर लापता लोगों की खोज में जुटे हैं। अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी