Mata Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी के भवन की भव्य सजावट का होगा टेलीकास्ट

पवित्र चैत्र नवरात्र में मां वैष्णो देवी के भवन पर की गई भव्य सजावट के साथ ही रंग बिरंगी लाइटों से की गई अलौकिक छटा का दीदार विश्व भर में बैठे मां वैष्णो देवी के भक्त अपने घर पर टेलीविजन की स्क्रीन पर कर सकें।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:24 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:24 AM (IST)
Mata Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी के भवन की भव्य सजावट का होगा टेलीकास्ट
विश्व भर में अपने-अपने घरों में बैठे मां वैष्णो देवी के भक्त भवन की आलौकिक छठा का दीदार कर सकें।

कटड़ा, संवाद सहयोगी: जारी पवित्र चैत्र नवरात्रों में मां वैष्णो देवी के भवन पर हुई भव्य सजावट के साथ ही रंग रंग बिरंगी लाइटों की अलौकिक छटा का दीदार विश्व भर में बैठे मां वैष्णो देवी के भक्त कर सकें जिसको लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने विशेष प्रबंध किए हैं।

श्राइन बोर्ड ने फैसला किया है कि आगामी 17 और 18 तथा 19 अप्रैल को मां वैष्णो देवी की दिव्य सजावट का टेलीकास्ट किया जाएगा| श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि एम एच-1 श्रद्धा चैनल पर आगामी 17, 18 व 19 अप्रैल को 3 दिन के लिए शाम 5:30 बजे मां वैष्णो देवी के भवन प्रांगण पर हुई भव्य सजावट का टेलीकास्ट किया जाएगा तो वही एमएच प्राइम चैनल पर इन 3 दिनों में शाम 5:00 बजे व शाम को ही 6:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा ताकि पवित्र चैत्र नवरात्र में मां वैष्णो देवी के भवन पर की गई भव्य सजावट के साथ ही रंग बिरंगी लाइटों से की गई अलौकिक छटा का दीदार विश्व भर में बैठे मां वैष्णो देवी के भक्त अपने घर पर टेलीविजन की स्क्रीन पर कर सकें।

रमेश कुमार ने बताया कि यूं तो मां वैष्णो देवी के भवन पर सुबह व शाम होने वाले दिव्य आरती का लाइव टेलीकास्ट निरंतर जारी है। रमेश कुमार ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया लिया गया क्योंकि कोरोना महामारी के चलते वर्तमान में बड़ी कम संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए भवन पहुंच रहे हैं और जो श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के भवन पवित्र नवरात्रों में पहुंच पाने में असमर्थ हैं उनके लिए यह सुविधा श्राइन बोर्ड द्वारा शुरू की गई है। ताकि विश्व भर में अपने-अपने घरों में बैठे मां वैष्णो देवी के भक्त भवन की आलौकिक छठा का दीदार कर सकें।

chat bot
आपका साथी