मंत्रियों के दौरों से दूरदराज के इलाके वंचित : मनकोटिया

जागरण संवाददाता ऊधमपुर पैंथर्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बलवंत सिंह मनकोटिया ने केंद्रीय मंत्रि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:21 AM (IST)
मंत्रियों के दौरों से दूरदराज के इलाके वंचित : मनकोटिया
मंत्रियों के दौरों से दूरदराज के इलाके वंचित : मनकोटिया

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : पैंथर्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बलवंत सिंह मनकोटिया ने केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को सही कदम बताया, मगर उन्होंने इस दौरे के दौरान दूरदराज के इलाकों को नजरअंदाज करने का आरोप भी लगाया।

मनकोटिया ने रविवार को टिकरी में कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि सरकार चाहे किसी पार्टी की हो, जनता की समस्याओं को हल करना उसकी जिम्मेदारी होती है। इसलिए सरकार के मंत्रियों का लोगों के बीच पहुंच कर उनकी सुध लेना अच्छा प्रयास है, लेकिन केवल राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे या जिला और तहसील मुख्यालयों तक ही मंत्री के दौरे सीमिति होना सही नहीं है। मंत्रियों के दौरे दूरदराज इलाके में प्रस्तावित नहीं है। इससे इन इलाकों के लोग मायूस हैं। केंद्र सरकार के कई मंत्री ऊधमपुर जिला में आ रहे हैं, मगर सही फायदा तब होता, जब वे जिले के दूरदराज के पंचैरी, लांदर मोंगरी, डुडु, बसंतगढ़, लाटी, बप्प, सराड़, घोरड़ी, बरमीन, तिरशी, नरोड, पट्ठी, पंगारा, बली और मोड़ जैसे इलाकों में लोगों के बीच पहुंच कर उनकी सुध लेते। असली भारत गांवों में ही बसता है। विकास के लिहाज से इन इलाकों की हमेशा अनदेखी हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जिले के दूरदराज के इलाकों में रखवाए जाने चाहिए। इस मौके पर मथवार मंदिर के पुजारी सुभाष शर्मा ने मनकोटिया का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी