मां लगा तेरे दरबार मेला भक्तों का.. पर झूमे श्रद्धालु

नवरात्र में कटड़ा में आयोजित नवरात्र महोत्सव में सुप्रसिद्ध गायकों का आना निरंतर जारी है। शुक्रवार मां वैष्णो देवी के भवन पर आयोजित हुई दिव्य आरती में प्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल ने अपनी सुरीली आवाज में भजन गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। वहीं विश्व भर में अपने घरों में बैठे मां वैष्णो देवी के भक्त भी भक्ति रस का आनंद लेते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 08:47 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 08:47 AM (IST)
मां लगा तेरे दरबार मेला भक्तों का.. पर झूमे श्रद्धालु
मां लगा तेरे दरबार मेला भक्तों का.. पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, कटड़ा : नवरात्र में कटड़ा में आयोजित नवरात्र महोत्सव में सुप्रसिद्ध गायकों का आना निरंतर जारी है। शुक्रवार मां वैष्णो देवी के भवन पर आयोजित हुई दिव्य आरती में प्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल ने अपनी सुरीली आवाज में भजन गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। वहीं विश्व भर में अपने घरों में बैठे मां वैष्णो देवी के भक्त भी भक्ति रस का आनंद लेते रहे। कविता पौडवाल ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए, जिनमें मेरी झोली छोटी पड़ गई रे पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता ने, दाति दे दरबार कंजका खेड दियां.. मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा.. तूने मुझे बुलाया शेरावालिए.. मां लगा तेरे दरबार मेला भक्तों का... मन लेके आया माता रानी तेरे भवन में.. आदि भजन शामिल थे। कविता पौडवाल द्वारा अपनी मधुर आवाज में गाए गए भजन मां वैष्णो देवी के परिसर में गूंज उठे और भवन पर उपस्थित श्रद्धालु पूरी तरह से भक्ति रस में रमते नजर आए। नवरात्र के दौरान अभी तक मां वैष्णो देवी की दिव्य आरती में भजन सम्राट अनूप जलोटा, प्रख्यात गायक सोनू निगम, विपिन सचदेवा, लखविदर वडाली, लखविदर लक्खा, कुमार विशु आदि अपनी हाजिरी लगा चुके हैं। शनिवार को सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण के मां वैष्णो देवी की दिव्य आरती में शामिल होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी