बिजली, पानी, राशन की कमी का छाया रहा मुद्दा

संवाद सहयोगी किश्तवाड़ जिले के दूरदराज इलाका सिगदी में डीसी किश्तवाड़अंग्रेज सिंह राणा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 02:17 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:13 AM (IST)
बिजली, पानी, राशन की कमी का छाया रहा मुद्दा
बिजली, पानी, राशन की कमी का छाया रहा मुद्दा

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : जिले के दूरदराज इलाका सिगदी में डीसी किश्तवाड़अंग्रेज सिंह राणा ने खुला दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनी और अधिकारियों को उन शिकायतों को जल्दी हल करने की हिदायत दी। जनता दरबार में बिजली पानी, राशन, चिकित्सा, सड़कों की मरम्मत, नई सड़कें बनाने का मुद्दा छाया रहा। इलाके में बन रहे पनबिजली परियोजना में स्थानीय बेरोजगारों को काम पर लगाए जाना है के भी मुद्दे बैठक उठे।

डीसी ने लोगों की सारी समस्याएं और शिकायतें सुनने के बाद उन्हें यकीन दिलाया कि उन्होंने जितने भी समस्याएं रखी हैं उन्हें जल्द हल किया जाएगा। हल करने के बाद फिर यहां पर जल्दी ही एक ऐसी ही एक बड़ी बैठक की जाएगी। इस मौके पर एडीडीसी मोहम्मद हनीफ मलिक एसडीएम छात्रु इंद्रजीत परिहार, एसीडी किश्तवाड़,ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन, इलाके के पंच सरपंच मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी