एड्स के बारे में जानकारी ही बचाव है

विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को शहर में रैली निकाली गई। रैली में एमएनएमटी स्कूल के विद्यार्थियों व नरसिंह देव इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया। विद्यार्थी एड्स के खिलाफ जागरूक करने वाले नारे लिखे तख्तियां लेकर लोगों को एचआईवी एड्स के खिलाफ जागरूक कर रहे थे। किया। वहीं आईसीटीसी सेक्शन में 52 लोगों के एचआईवी टेस्ट भी गिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:27 PM (IST)
एड्स के बारे में जानकारी ही बचाव है
एड्स के बारे में जानकारी ही बचाव है

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को शहर में रैली निकाली गई। रैली में एमएनएमटी स्कूल के विद्यार्थियों व नरसिंह देव इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया। विद्यार्थी एड्स के खिलाफ जागरूक करने वाले नारे लिखे तख्तियां लेकर लोगों को एचआईवी एड्स के खिलाफ जागरूक कर रहे थे। किया। वहीं आईसीटीसी सेक्शन में 52 लोगों के एचआईवी टेस्ट भी गिए गए।

जिला अस्पताल ऊधमपुर में एड्स दिवस पर कार्यक्रम हुआ, जिसमें लोगों को एड्स के खिलाफ जागरूक किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुई और जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिला अस्पताल ऊधमपुर से अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. विजय रैना ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके बाद जिला अस्पताल के एनएमटी स्कूल परिसर में पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नरसिग देव इंस्टीट्यूट ऊधमपुर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर एचआईवी एड्स जागरूकता पर पोस्टर बनाए। इसका शुभारंभ मुख्य मेहमान चीफ मेडिकल आफिसर ऊधमपुर डॉ. केसी डोगरा ने किया। इस अवसर मुख्य मेहमान सहित अन्य वक्ताओं ने एड्स रोग के कारण, लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में बाया। उन्होंने लोगों से कहा कि इस रोग की जानकारी होना ही इसका बचाव है। उन्होंने सभी लोगों से इस रोग को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

वहीं जिला अस्पताल की आईसीटीसी सेक्शन में लैब टेक्नीशियन अजय शर्मा ने 52 लोगों के एचआईवी टेस्ट किए। जिसमें से 36 के एनएसी टेस्ट और 16 के सामान्य टेस्ट किए गए। आईसीटीसी सेक्शन की ओर से मरीजों को एचआईवी एड्स के खिलाफ जागरूक किया गया। जिला लीगल सर्विस अथारिटी के सदस्य भी मौजूद थे।

वहीं, कटड़ा में भी एड्स दिवस पर कटड़ा के सरकारी अस्पताल में कार्यक्रम हुआ। बीएमओ कटड़ा डा. गोपाल दास ने कहा कि इस लाइलाज बीमारी के खिलाफ लोगों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों को समय-समय पर जागरूक करता आया है और आगे भी करता रहेगा। गोपाल दास ने इस लाइलाज बीमारी के बचाव को लेकर भी अपने विचार रखे और कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टरों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से कहा कि वह लोगों को इस बीमारी के बचाव को लेकर निरंतर जागरूक करते रहे। उधर, रियासी में एड्स दिवस पर नेशनल लीगल सर्विस और जम्मू कश्मीर लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के दिशा निर्देश पर जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी रियासी की ओर से जनरल जोरावर सिंह सरकारी डिग्री कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम हुआ, जिसमें एड्स से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ उषा किरण ने लोगों विशेषकर विद्यार्थियों को एड्स के फैलने और इससे बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एड्स से बचने का मुख्य उपाय सुरक्षा है। उन्होंने बताया कि लोगों को इस बारे में जानकारी होनी चाहिए कि यह संक्रमित रोग है। संक्रमित से शारीरिक संबंध तथा संक्रमित को लगाई सुई का दूसरे को इस्तेमाल से यह रोग फैलता है। कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी के तीसरे चरण के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा बचाव के लिए जारी हिदायतों का पालन करने के लिए भी किया गया।

रेड रिबन क्लब के सदस्यों ने लिया हिस्सा : सरकारी डिग्री कॉलेज डुडु बसंतगढ़ के रेड रिबन क्लब के विद्यार्थियों ने विश्व एड्स दिवस पर नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गेनाईजेशन (एनएसीओ) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कॉलेज के प्रिसिपल ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए प्राप्त लिक को विद्यार्थियों के साथ साझा किया गया। शाम को पांच बजे किए गए लिक के माध्यम से कॉलेज के रेड रिबन क्लब के सदस्य विद्यार्थियों व फैकल्टी ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में शामिल सभी ने एचआईवी एड्स के कारण, लक्षण व रोकथाम के तरीकों के साथ एचआईवी संक्रमितों के प्रति सकारात्मक व्यवहार विकसित करने सहित अन्य जानकारी प्राप्त की।

एड्स खत्म करें थीम के साथ मनाया जा रहा एड्स दिवस : उपजिला अस्पताल रामनगर में तहसील लीगल सर्विसेज कमेटी रामनगर की ओर से एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट हरजीत भारद्वाज, एडवोकेट राकेश जंडियाल के साथ बीएमओ रामनगर और डाक्टरों ने एचआईवी एड्स रोग, इसके कारण और बचाव के बारे में जानकारी दी। एडवोकेट हरजीत भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष असमानताओं को खत्म करें, एड्स खत्म करें थीम के साथ विश्व एड्स मनाया जा रहा है। एडवोकेट राकेश जंडियाल ने इस रोग को लेकर फैली भ्रांतियों पर बात करने के साथ इसके लक्ष्णों के बारे में बताया। बीएमओ रामनगर ने भी एचआईवी रोग के कारणों के बारे में समझाया।

chat bot
आपका साथी