अरनी मंथन देखने पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु

संवाद सहयोगी पौनी कस्बे में जारी शतकुंडीय अतिविष्णु महायज्ञ में शनिवार को यज्ञशाला में प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 02:15 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:17 AM (IST)
अरनी मंथन देखने पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु
अरनी मंथन देखने पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, पौनी : कस्बे में जारी शतकुंडीय अतिविष्णु महायज्ञ में शनिवार को यज्ञशाला में पूजा अर्चना करने के बाद अरनी मंथन से अग्नि प्रकट की गई। जैसे ही अग्नि प्रकट हुई तो श्रद्धालु जय राम, जय जय राम के जयघोष लगाने लगे। अरनी मंथन होने के बाद हवन शुरू हुआ, जिसमें करीब 500 श्रद्धालुओं ने महाराज की अध्यक्षता में हवन कुंड में आहुति डाली। आचार्य बिहारी मृदुल शास्त्री जी के मंत्रोच्चारण के बीच सबसे पहले मंडप पूजन किया गया। उसके बाद महाराज ने अरनी मंथन से सभी सौ कुंडों में अग्नि प्रज्जवलित की। तीन बजे के करीब आरती की गई, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कुंडों में हवन आरंभ होने के बाद यज्ञशाला की परिक्रमा भी

शुरू हो गई। इसके साथ ही श्रद्धालु लंगर में पहुंचकर प्रसाद भी ग्रहण कर रहे हैं।

वहीं, शाम छह बजे के करीब रासलीला की गई, जिसका भक्तों ने काफी आनंद उठाया। योगेश्वर दास महाराज के निर्देशानुसार रोजाना शाम छह बजे के बाद रासलीला का आयोजन किया जाता है, जिसमें काशी, हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन से आए कलाकार भक्तों को रासलीला दिखा रहे हैं। रासलीला देखने के लिए भक्तों की काफी भीड़ उमड़ रही है। कलाकारों ने कृष्ण कन्हैया द्वार, कंस के कुछ दृश्य व मोर नाच की प्रस्तुती दी। जिसको दर्शकों ने काफी सराह।

आज के कार्यक्रम

:- सुबह आठ बजे गुरु दीक्षा

:- दस बजे मंडप व देवी देवताओं का पूजन

:- 11 बजे हवन

:- तीन बजे आरती यज्ञ

:- छह बजे रासलीला

:- दस बजे से सतसंग व संकीर्तन

chat bot
आपका साथी