एनएचपीसी अधिकारियों ने राजभाषा के प्रयोग और प्रसार की ली शपथ

संवाद सहयोगी किश्तवाड़ एनएचपीसी दुलहस्ती पावर स्टेशन किश्तवाड़ में हिदी पखवाड़ा 2021 का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:03 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 06:03 AM (IST)
एनएचपीसी अधिकारियों ने राजभाषा के प्रयोग और प्रसार की ली शपथ
एनएचपीसी अधिकारियों ने राजभाषा के प्रयोग और प्रसार की ली शपथ

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : एनएचपीसी दुलहस्ती पावर स्टेशन, किश्तवाड़ में हिदी पखवाड़ा 2021 का सफल आयोजन किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को हिदी दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। दुलहस्ती पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) निर्मल सिंह, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाए) डा. निशा शर्मा, महाप्रबंधक (सिविल) श्री आरएन शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) संजय कुमार सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का और उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डा. आरपी सिंह ने केंद्रीय विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का हिदी दिवस पर जारी संदेश पढ़कर सुनाया। इसी क्रम में दुलहस्ती पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) निर्मल सिंह ने एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक का हिदी दिवस के उपलक्ष्य में जारी संदेश पढ़कर सुनाया और अपने संबोधन में उन्होंने सभी को अधिक से अधिक कार्य हिदी में करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया तथा सभी को हिदी दिवस की बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान निर्मल सिंह ने सभी को राजभाषा के प्रयोग, प्रचार और प्रसार को बढ़ाने के लिए शपथ भी दिलाई। इसके बाद महाप्रबंधक (प्रभारी) निर्मल सिंह ने पावर स्टेशन में वर्ष के दौरान कार्यालयी कार्यो में बेहतरीन हिदी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने पर महाप्रबंधक चल राजभाषा शील्ड पुरस्कार के अंतर्गत दुलहस्ती पावर स्टेशन के पावर हाउस विभाग को प्रथम, मानव संसाधन विभाग को द्वितीय और महाप्रबंधक सचिवालय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। इसके अतिरिक्त हिदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कार स्वरूप हिदी पुस्तकें व नकद राशि प्रदान की गई।

हिदी पखवाड़े के दौरान दुलहस्ती पावर स्टेशन में नोटिग ड्राफ्टिग, हिदी शब्दावली, हिदी टंकण, निबंध लेखन, काव्य पाठ आदि प्रतियोगिताओं व हिदी पुस्तक प्रदर्शनी कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमें पावर स्टेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हिदी पखवाड़ा समापन समारोह के अवसर पर उप महाप्रबंधक (विद्युत) विद्या धर मोहराना, वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत) जागरूप कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) अशोक कुमार धनवाल, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) दविदर कुंडल, सभी विभागाध्यक्ष व प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करने वाले सभी विजेता प्रतिभागी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी