नर्स व उसके स्वजनों के व्यवहार से खफा स्टाफ ने स्वास्थ्य सेवाएं की बंद

संवाद सहयोगी रियासी रियासी जिला अस्पताल में शुक्रवार को चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेंद्र कुमार और

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 01:41 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 01:41 AM (IST)
नर्स व उसके स्वजनों के व्यवहार से खफा स्टाफ ने स्वास्थ्य सेवाएं की बंद
नर्स व उसके स्वजनों के व्यवहार से खफा स्टाफ ने स्वास्थ्य सेवाएं की बंद

संवाद सहयोगी, रियासी : रियासी जिला अस्पताल में शुक्रवार को चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेंद्र कुमार और स्टाफ नर्स के बीच विवाद के बाद स्टाफ नर्स के परिवार वाले व कुछ समर्थकों ने अस्पताल पहुंचकर अधीक्षक से अपने तरीके से विरोध जताया। उधर, नर्स के समर्थकों के व्यवहार से खफा होकर अस्पताल के डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ने आपात सेवा को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं बंद कर दी, जिसका खामियाजा आम मरीजों को भुगतना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह अस्पताल में स्टाफ नर्सो की ड्यूटी को लेकर चिकित्सा अधीक्षक और कुछ नर्सो के बीच बातचीत के दौरान एक नर्स की चिकित्सा अधीक्षक से बहस हो गई। उस नर्स के बताने पर उसके कुछ परिवार वाले व समर्थक जिला अस्पताल आ पहुंचे और उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को गलत ठहराते हुए उनसे अपने गुस्से का इजहार किया। उनके इस व्यवहार से चिकित्सा अधीक्षक इतने आहत हुए कि उनकी आखें भर आई। उन्होंने ड्यूटी से त्यागपत्र देने का मन बनाकर यहा से जाने की तैयारी कर ली। इसका पता चलने पर बाकी के डाक्टरों और स्टाफ ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। इसी के साथ नर्स के स्वजनों व समर्थकों के व्यवहार से खफा होकर डाक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ आपात सेवा को छोड़कर बाकी की सेवाएं बंद कर बैठक में व्यस्त हो गए। उनका कहना है कि अभद्र व्यवहार करने वाली नर्स व उसके समर्थक जब तक चिकित्सा अधीक्षक से माफी नहीं मागते, तब तक आपात सेवा को छोड़कर बाकी स्वास्थ्य सेवाए बंद रखी जाएंगी। दिन में लगभग 11:30 बजे बंद की गई स्वास्थ्य सेवाओं से अस्पताल आए मरीज व उनके तीमारदार काफी दरबदर हुए। उन्होंने नारेबाजी कर अपना रोष जताया। इस मामले में सीएमओ और चिकित्सा अधीक्षक से बात करने की कोशिश करने पर उनसे बात नहीं हो पाई।

chat bot
आपका साथी