लड़कियों के अंतर जिला योग मुकाबले शुरू

संवाद सहयोगी कटड़ा लड़कों के अंतर जिला योग मुकाबले संपन्न होने के बाद यूथ स्पो‌र्ट्स एंड सर्विसेज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 02:19 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 02:19 AM (IST)
लड़कियों के अंतर जिला योग मुकाबले शुरू
लड़कियों के अंतर जिला योग मुकाबले शुरू

संवाद सहयोगी, कटड़ा : लड़कों के अंतर जिला योग मुकाबले संपन्न होने के बाद यूथ स्पो‌र्ट्स एंड सर्विसेज द्वारा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सहयोग से कटड़ा स्टेडियम में लड़कियों के अंतर जिला यूटी स्तरीय योग मुकाबले शुरू हुए। योग मुकाबलों में जम्मू कश्मीर के विभिन्न जिलों की करीब 63 लड़किया भाग ले रही हैं। मुकाबलों का शुभारंभ एसडीएम कटड़ा अशोक चौधरी ने किया।

इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि मानसिक शाति व निरोग जीवन के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। नियमित योग से इंसान निरोगी रहता है और दीर्घायु पाता है। योग ईश्वर की तरफ से अनुपम भेंट है। वर्तमान में तनाव भरे जीवन में योग अत्यंत आवश्यक है। हर किसी को योग पद्धति अपनानी चाहिए।

वहीं, यूथ स्पो‌र्ट्स एंड सर्विसेज के जिलाधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा योग के साथ ही अन्य तरह के कार्यक्रम नियमित तौर पर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि युवा खेलों की ओर आकर्षित हों और अपना जीवन संवार सकें। यूथ स्पो‌र्ट्स एंड सर्विसेज के निदेशक सलीम-उर-रहमान के निर्देश पर जिला आयुक्त रियासी इंदु कंवल चिब की देखरेख में अंतर जिला योग मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। इन मुकाबलों में लड़किया हर आयु वर्ग में भाग ले रही हैं। मैचों का संचालन अनुभव देव, राजेश बाद्राल, धीरज सिंह जम्वाल, अमन सिंह सम्याल, अशोका कुमारी द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर नोडल अधिकारी स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स स्टेडियम राजेश शर्मा, निंबाराम जागिड़, अशोक कुमार, सरोज बाला, रमेश चंद्र, जसवंत सिंह, जसवीर कौर, विकास वर्मा, बलबीर सिंह, हरप्रीत कौर, राकेश कुमार, साहिल शर्मा, सपना देवी, प्रीतम शर्मा, सुरभि अंथाल, दानिश सिंह आदि मौजूद थे। ये अंतर जिला मुकाबले आगामी छह मार्च तक जारी रहेंगे।

chat bot
आपका साथी