मां वैष्णो देवी के त्रिकूटा पर्वत पर ताजा हिमपात

संवाद सहयोगी कटड़ा मौसम में आए बदलाव के बाद मंगलवार पूरे दिन आधार शिविर कटड़ा से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 02:20 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:13 AM (IST)
मां वैष्णो देवी के त्रिकूटा पर्वत पर ताजा हिमपात
मां वैष्णो देवी के त्रिकूटा पर्वत पर ताजा हिमपात

संवाद सहयोगी, कटड़ा : मौसम में आए बदलाव के बाद मंगलवार पूरे दिन आधार शिविर कटड़ा से लेकर मां वैष्णो देवी के भवन मार्ग तक बारिश होती रही। इसी बीच मां वैष्णो देवी के त्रिकूटा पर्वत की ऊंची चोटियों, भैरो घाटी में ताजा हिमपात हुआ है। अगर मौसम इसी तरह बना रहा तो मां वैष्णो देवी के भवन व भैरव घाटी तथा अन्य क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है।

मंगलवार दोपहर बाद त्रिकूटा पर्वत की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई थी। त्रिकूटा पर्वत की ऊंची चोटियों पर करीब आधा फुट, भैरव घाटी पर करीब 2 से 3 इंच बर्फ गिर चुकी है। वहीं वैष्णो देवी भवन, यात्रा मार्ग और आधार शिविर कटड़ा में लगातार बारिश के साथ ही बर्फीली हवा चल रही थी।

खराब मौसम के कारण आधार शिविर कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा बंद रही, लेकिन वैष्णो देवी मार्ग पर बैटरी कार सेवा तथा वैष्णो देवी भवन व भैरव घाटी के मध्य चलने वाली पैसेंजर केवल कार सेवा सुचारु रही। मंगलवार दोपहर बाद 3:00 बजे तक करीब 7000 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवाकर परिजनों के साथ वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। इसी बीच श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान बारिश तथा तेज बर्फीली हवा का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद श्रद्धालु धीरे-धीरे पूरे जोश के साथ निरंतर वैष्णो देवी यात्रा करते रहे।

वहीं खराब मौसम को लेकर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन के अधिकारी तथा कर्मचारी मां वैष्णो देवी के मार्ग पर तैनात हैं। श्रद्धालुओं को निर्देश दे रहे हैं कि वह पूरी सावधानी के साथ अपनी यात्रा करें। इसके अलावा श्राइन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गर्म, पानी कंबल तथा अंगीठी आदि का इंतजाम जगह-जगह किया गया है, ताकि श्रद्धालु अपनी वैष्णो देवी यात्रा के दौरान परेशान न हो।

chat bot
आपका साथी