पुलिस ने भवन मार्ग पर 42 मोबाइल बरामद किए, आरोपित पुलिस की गिरफ्त में

संवाद सहयोगी कटड़ा पुलिस ने मा वैष्णो देवी भवन पर 414298 रुपये के करीब 42 चोरी के मोबाइल ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 06:03 PM (IST)
पुलिस ने भवन मार्ग पर  42 मोबाइल बरामद किए, आरोपित पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस ने भवन मार्ग पर 42 मोबाइल बरामद किए, आरोपित पुलिस की गिरफ्त में

संवाद सहयोगी, कटड़ा : पुलिस ने मा वैष्णो देवी भवन पर 4,14,298 रुपये के करीब 42 चोरी के मोबाइल बरामद करने के साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

चोरी के इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए कटड़ा में पुलिस ने पत्रकारवार्ता की। पत्रकारों से बात करते हुए एएसपी कटड़ा अमित भसीन ने बताया कि मा वैष्णो देवी भवन के साथ ही मार्ग पर अक्सर श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी होने की लगातार शिकायतें भवन पुलिस स्टेशन पर मिल रही थीं। इसी बीच बीते चार अगस्त को भवन पुलिस स्टेशन को शिकायत मिली कि मोबाइल चोरी हो गए हैं। इसको लेकर एसएसपी रियासी शैलेंद्र सिंह के निर्देश पर डीएसपी भवन निखिल रसगोत्रा के नेतृत्व में एसएचओ भवन सुमन सिंह ने पुलिस की टीमों का गठन कर छानबीन शुरू कर दी। इसी दौरान भवन के साथ ही मार्ग पर कई जगह छापेमारी की गई, तभी मा वैष्णो देवी मार्ग पर तृप्ति भोजनालय के समीप पुलिस ने एक संदिग्ध को देखा और उसे गिरफ्तार कर गहन पूछताछ शुरू कर दी। गिरफ्तार आरोपित करण शर्मा उर्फ कन्नू निवासी गाव आखली- भूटान, कटड़ा ने कबूल किया कि उसने भवन मार्ग पर विशेषकर आदकुंवारी मंदिर परिसर में बड़ी मात्रा में मोबाइल चोरी किए हैं, जन्हें भवन परिसर में छिपाकर रखा है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर 4,14,298 रुपये कीमत के करीब 42 मोबाइल बरामद किए। वहीं, एसएचओ भवन सुमन सिंह ने बताया कि आरोपित से गहन पूछताछ जारी है। अन्य चोरियों का भी खुलासा संभव है। इन चोरियों में और कौन-कौन शामिल हैं, इसको लेकर पूछताछ जारी है।

chat bot
आपका साथी