प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 51 हजार रुपये

जागरण संवाददाता ऊधमपुर सनातन धर्म सभा ने कोरोना से लड़ी जा रही जंग में प्रधानमंत्री राह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 01:12 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:18 AM (IST)
प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 51 हजार रुपये
प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 51 हजार रुपये

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : सनातन धर्म सभा ने कोरोना से लड़ी जा रही जंग में प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपये का योगदान दिया है। यह जानकारी सभा के अध्यक्ष एडवोकेट विजय कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि सनातन धर्म सभा धार्मिक पर्वो के दौरान शोभायात्रा सहित अन्य गतिविधियां संचालित करती है, मगर इस बार कोरोना महामारी की वजह से इनके प्रभावित होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को हराने के लिए सारा देश एकजुट होकर जंग लड़ रहा है। ऐसे में संस्था ने कोरोना महामारी से लड़ी जाने वाली जंग में सहयोग के लिए प्रधामंमत्री राहत कोष में 51 हजार रुपये देने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि इसका प्रस्ताव उन्होंने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के समक्ष रखा था, जिसे सभी ने एक स्वर में मंजूर किया है। मंजूरी के बाद देविका कोऑपरेटिव बैंक का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी