हैंडबाल खिलाड़ियों के बीच प्रदर्शनी मैच, यूनिफार्म वितरित

जिला हैंडबाल एसोसिएशन की ओर से विश्व हैंडबाल दिवस के उपलक्ष्य पर सुभाष स्टेडियम ऊधमपुर में प्रदर्शनी मैच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 09:00 AM (IST)
हैंडबाल खिलाड़ियों के बीच प्रदर्शनी मैच, यूनिफार्म वितरित
हैंडबाल खिलाड़ियों के बीच प्रदर्शनी मैच, यूनिफार्म वितरित

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : जिला हैंडबाल एसोसिएशन की ओर से विश्व हैंडबाल दिवस के उपलक्ष्य पर सुभाष स्टेडियम ऊधमपुर में प्रदर्शनी मैच खेला गया। इस अवसर प्रतिभागी खिलाड़ियों में हैंडबाल यूनिफार्म भी वितरित की गई।

सीनियर वॉलीबाल कोच एवं हैंड बाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रवि सिंह की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला हैंडबाल एसोसिएशन के जिला ऊधमपुर अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर हैंडबाल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा पूर्व खेल निदेशक एसएमवीडीयू अशोक कुमार बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। उनके साथ एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी व पूर्व हैंडबाल खिलाड़ी और गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य मेहमान अशोक कुमार ने हैंडबाल खेल के इतिहास पर प्रकाश डाल कर इसके शुरू होने तथा अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां खिलाड़ियों को दी। उन्होंने ओलंपिक खेलों के महत्व की जानकारी देने के साथ सभी को खुद को तंदरुस्त व फिट रखने के लिए खेलों में समय और संसाधन निवेश करने को प्रेरित किया।

इस अवसर पर जिला हैंडबाल एसोसिशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम सिंह सलाथिया ने प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को हैंडबाल यूनिफार्म भेंट की। वक्ताओं ने कहा कि जिले में हैंडबाल खेल शुरू होने के बाद से तकरीबन 100 महिला और पुरुष खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों में जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल चुका है। इस अवसर पर जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजगुरु, जिला बैडमिटन एसोसिएशन के प्रधान सुरेश खजूरिया, जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष तनवीर शेख, सुरजीत सिंह, अरुण गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान वॉलीबाल खिलाडि़यों को ए व बी टीम में बांट कर प्रदर्शनी मैच भी खेला गया।

chat bot
आपका साथी