आनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंतरिक्षा और सुरजीत रहे अव्वल

जागरण संवाददाता ऊधमपुर सरकारी डिग्री कालेज ऊधमपुर में पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 06:31 AM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 06:31 AM (IST)
आनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंतरिक्षा और सुरजीत रहे अव्वल
आनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंतरिक्षा और सुरजीत रहे अव्वल

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : सरकारी डिग्री कालेज ऊधमपुर में पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षक डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कालेज की ओर से टीचर एस एक नेशन बिल्डर ड्यूरिग कोविड पैंडमिक विषय पर निबंधन रेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कालेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सेमेस्टर चार की अंतरीक्षा ने पहला, सेमेस्टर छह के राहुल शर्मा और सेमेस्टर दो की रानी ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। कालेज के प्रिसिपल सुभाष चंद्र शर्मा ने राष्ट्र व समाज निर्माण में शिक्षक की भूमिका बताई। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने नई चुनौतियां और बाधाएं खड़ी कीं, मगर शिक्षकों ने इस समस्या को आनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाकर प्रभावी हल निकाला। डा. नरेश शर्मा, डा. पंकज शर्मा, प्रो. पूजा धीमान, डा. यशपाल, प्रो. संजीत और प्रो. संजीव कुमार ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का आनलाइन संचालन प्रो. साजी खान ने किया।

इसी तरह से सरकारी डिग्री कालेज डुडु बसंतगढ़ में अंतर कालेज निबंधन लेखन प्रतियोगिता कराई गई। समाज व हमारे जीवन में शिक्षक की भूमिका, मूल्य व महत्व विषय पर इस प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के प्रिसिपल भवनेश चंद की अध्यक्षता में किया गया। आनलाइन प्रतियोगिता में यूटी के विभिन्न कालेजों से विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जीडीसी डुडु बसंतगढ़ के सेमेस्टर-दो के सुरजीत कुमार ने पहला, जीडीसी माहनपुर की सेमेस्टर-चार की छात्रा साक्षी बलोरिया व जीडीसी डुडु बसंतगढ़ की सेमेस्टर-4 की शमनम बानो ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। मेजबान कालेज की सेमेस्टर-1 की सुनीता देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेता रहने वालों को ई-प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

chat bot
आपका साथी