रियासी में कोरोना के आठ नए मामले आए

संवाद सहयोगी रियासी जिले के अंतर्गत और अन्य जगहों पर मौजूद जिले से संबंधित कुछ अन्य लोगों सहित श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 12:48 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 12:48 AM (IST)
रियासी में कोरोना के आठ नए मामले आए
रियासी में कोरोना के आठ नए मामले आए

संवाद सहयोगी, रियासी : जिले के अंतर्गत और अन्य जगहों पर मौजूद जिले से संबंधित कुछ अन्य लोगों सहित शुक्रवार को कोरोना के आठ और नए मामले सामने आए हैं, जिनमें तीन लोग रियासी जिला के क्वारंटाइन केंद्रों में थे, जबकि पाच ऐसे लोग हैं, जो रहने वाले तो रियासी के हैं लेकिन ड्यूटी व अन्य कारणों से ऊधमपुर और जम्मू में थे। वहीं पर उनके सैंपल लिए गए थे और वहीं के ही क्वारंटाइन केंद्रों में रखे गए थे। शुक्रवार को पॉजिटिव पाए गए लोगों में से 3 पुलिसकर्मी और एक महिला शामिल है ।

ताजा मामले में रियासी जिले के 2 पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उनमें एक रियासी के सिरला भागा तो दूसरा माहौर के बग्गा का निवासी है। दोनों ऊधमपुर जिले में तैनात हैं। वहीं से उनके सैंपल जाच के लिए भेजे गए थे। इनके अलावा रियासी जिले के माहौर के दो अन्य निवासी भी ऊधमपुर के क्वारंटाइन केंद्र में थे। इन चारों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। रियासी के कटल का 23 वर्षीय एक युवक जम्मू के क्वारंटाइन केंद्र में था। उसका भी सैंपल जम्मू में ही लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इनके अलावा तीन लोग रियासी जिले के विभिन्न प्रशासनिक क्वारंटाइन केंद्रों में थे, जिनमें माहौर के मल्लीकोट की 28 वर्षीय एक महिला तलवाड़ा के क्वारंटाइन केंद्र में थी, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री हिमाचल प्रदेश बताई गई है। तलवाड़ा के ही एक क्वारंटाइन केंद्र में एक अन्य पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाया गया, जो कि मूलत: अनंतनाग व वर्तमान में जम्मू का रहने वाला है। इसके अलावा कटड़ा का रहने वाला 28 वर्षीय एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया। वह कटड़ा के ही एक क्वारंटाइन केंद्र में था, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली बताई जाती है। कोरोना के बढ़ते मामलों से कहीं न कहीं लोगों की चिंता भी बढ़ने लगी है। इससे पहले वीरवार को भी रियासी में कोरोना के 4 मामले सामने आए थे। अगर कुल मामलों की बात करें तो रियासी जिले के अंतर्गत तथा अन्य जगहों में मौजूद रियासी जिला के कुछ अन्य लोगों सहित कुल 25 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें उपचार के बाद 3 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। इस तरह मौजूदा समय कोरोना के कुल 22 एक्टिव मामले हैं।

chat bot
आपका साथी