पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर रही ऊधमपुर पुलिस

दिनेश महाजन ऊधमपुर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला ऊधमपुर में पुलिस द्वारा योजनाबद्ध

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 02:56 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:22 AM (IST)
पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर रही ऊधमपुर पुलिस
पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर रही ऊधमपुर पुलिस

दिनेश महाजन, ऊधमपुर : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला ऊधमपुर में पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से काम करने के चलते कई नौजवान नशे के दलदल में फंसने से बच गए। पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा कश्मीर घाटी के रास्ते देश के विभिन्न हिस्सों में नशे की खेप को युवा पीढ़ी तक पहुंचाया जा रहा है। नशे की खेप को कश्मीर से बाहरी राज्यों तक पहुंचाने के लिए नशे के कारोबारियों को जिला ऊधमपुर के रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। मादक तस्करों की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस नई रणनीति के तहत काम कर रही है।

ऊधमपुर पुलिस अब जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर औचक नाके लगाकर कश्मीर घाटी से आ रहे वाहनों विशेषकर ट्रकों और टैक्सियों की गहनता से जांच कर रही है, जिसके नतीजे भी सामने आ रहे हैं। बीते एक वर्ष से अधिक समय में ऊधमपुर जिला पुलिस ने मादक तस्करी से जुड़े कई आरोपितों को पकड़ने के साथ उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। ऊधमपुर पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उन्होंने जम्मू संभाग के जिला जम्मू के बाद दूसरे नंबर पर मादक तस्करी पर अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल की है। यही कारण है कि जम्मू जोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस मुकेश सिंह ने एसएसपी ऊधमपुर राजीव पांडेय को प्रशस्ति पत्र देकर मादक तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए बधाई दी थी और सम्मानित किया था। आरोपितों को सजा दिलवाने में ऊधमपुर पुलिस निभा रही अहम भूमिका

एसएसपी राजीव पांडेय बताते हैं कि जिला पुलिस न सिर्फ मादक तस्करों की धरपकड़ कर रही है, बल्कि मादक तस्करी से जुड़े मामलों की जांच में तेजी लाकर आरोपितों को उनके अंजाम तक पहुंचा रही हैं। ऊधमपुर पुलिस ने बीते वर्ष जितने भी लोगों को मादक तस्करी के आरोप में पकड़ा है, उनके चालान पेश कर दिए गए हैं। पुलिस ने न केवल मादक तस्करों को पकड़ा है, बल्कि उनके ऊधमपुर के अलावा कश्मीर और पंजाब के नेटवर्क को तोड़ने में भी अहम भूमिका निभाई है। आने वाले दिनों में इसके और बेहतर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि ऊधमपुर पुलिस युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल व कॉलेजों में अभियान चला रही है। पुलिस-पब्लिक बैठकों में भी उन्हें नशे से दूर रहकर पुलिस का सहयोग करने को कहा जा रहा है। वर्ष 2019 में जिला पुलिस द्वारा मादक तस्करी पर की गई कार्रवाई

थाना मामले दर्ज चालान पेश आरोपित पकड़े

उधमपुर 62 56 90

रैंबल 12 11 17

रामनगर 03 03 04

मजालता 03 03 05

चिनैनी 13 13 16

कुद 05 05 07 कुल 98 91 139 वर्ष 2019 में जब्त मादक पदार्थ

चरस 38 किलोग्राम

भुक्की 4664 किलोग्राम

हीरोइन 8.972 किलोग्राम

गांजा 750 ग्राम

नशीले कैप्सूल 6284

नशीली बोतलें 1430 वर्ष 2020 के पहले दो माह में हुई कार्रवाई

थाना मामले दर्ज आरोपित काबू

ऊधमपुर 13 16

मजालता 1 2

चिनैनी 4 5 कुल 18 23 जब्त मादक पदार्थ

भुक्की 447.760 किलोग्राम

हेरोइन 50.56 ग्राम

चरस 35. 670 किलोग्राम

chat bot
आपका साथी