नवरात्र महोत्सव के बड़े आयोजनों पर कोरोना का ग्रहण

संवाद सहयोगी कटड़ा डिवीजनल कमिश्नर व कटड़ा नवरात्र महोत्सव कमेटी के चेयरमैन राघव लंगर ने प्रश्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:24 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:24 AM (IST)
नवरात्र महोत्सव के बड़े आयोजनों पर कोरोना का ग्रहण
नवरात्र महोत्सव के बड़े आयोजनों पर कोरोना का ग्रहण

संवाद सहयोगी, कटड़ा : डिवीजनल कमिश्नर व कटड़ा नवरात्र महोत्सव कमेटी के चेयरमैन राघव लंगर ने प्रशासनिक अधिकारियों और नवरात्र महोत्सव कमेटी के सदस्यों के साथ रविवार को आयोजन स्थलों का दौरा किया। इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए नवरात्र महोत्सव की संभावना पर विचार किया। डिविजनल कमिश्नर ने आयोजन स्थल श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के आध्यामिक केंद्र, स्पो‌र्ट्स स्टेडियम, मुख्य बस अड्डा, रघुनाथ मंदिर, योग आश्रम परिसर, हायर सेकेंडरी स्कूल का दौरा कर आयोजन कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा की कि किस तरह से नवरात्र महोत्सव आयोजित किया जाए। आयोजन स्थलों का दौरा करने के साथ ही कमेटियों के सदस्यों के साथ बातचीत से एक बात स्पष्ट हो गई है कि प्रशासन कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशका के चलते किसी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। प्रशासन इंडोर कार्यक्रमों में माता रानी की कथा, दिव्याग बच्चों के कार्यक्रम के साथ ही श्रीमद् देवी भागवत कथा व विशाल दंगल के आयोजन को लेकर तो सहमत है, परंतु सार्वजनिक स्थलों पर होने वाली अखिल भारतीय भेंट प्रतियोगिता, हास्य व्यंग्य प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन आदि पर राजी नहीं है, क्योंकि इनमें भीड़ होती है। वहीं, शोभायात्रा भी दो दिन यानी कि पहले व अंतिम नवरात्र में आयोजित होगी।

डिविजनल कमिश्नर ने कमेटियों के सदस्यों से स्पष्ट कहा कि वे अगर कार्यक्रम करना चाहते हैं तो कोविड-19 आदेशों का कड़ाई से पालन करना पड़ेगा। इस कारण सार्वजनिक स्थलों पर होने वाले कार्यक्रमों के आयोजक भी फिलहाल हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए डिवीजनल कमिश्नर ने कहा कि शारदीय नवरात्र में नवरात्र महोत्सव जरूर होगा, परंतु इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि कहीं भी भीड़ इकट्ठी न हो और कोविड-19 के आदेशों की अवहेलना न हो। इतना तय है कि इस बार भी नवरात्र महोत्सव प्रशासन की ओर से सीमित दायरे में ही मनाया जाएगा। इस मौके पर पर्यटन विभाग जम्मू के निदेशक विवेकानंद राय, रियासी डीसी चरणदीप सिंह, एसएसपी शैलेंद्र सिंह, एसडीएम अभिषेक शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष विमल इंदु, एएसपी कटड़ा अमित भसीन, सहायक निदेशक पर्यटन विभाग अंबिका बाली, तहसीलदार अनिल चाढ़क, एसएचओ सुनील शर्मा के साथ ही नवरात्र महोत्सव कमेटी के सदस्य राकेश वजीर, शिवकुमार शर्मा, सरदारी लाल दुबे, वीरेंद्र केसर, राजकुमार पादा, संदीप मेहरा के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी व नवरात्र महोत्सव कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी