युवाओं ने की वैष्णो देवी यात्रा में बढ़ोतरी की मांग

विश्व पर्यटन दिवस पर कटड़ा के फव्वारा चौक पर युवाओं ने जिला प्रशासन और श्री माता वैष्णो श्राइन बोर्ड की कार्यप्रणाली के विरोध में प्रदर्शन कर नाराजगी जताई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:46 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:46 AM (IST)
युवाओं ने की वैष्णो देवी यात्रा में बढ़ोतरी की मांग
युवाओं ने की वैष्णो देवी यात्रा में बढ़ोतरी की मांग

संवाद सहयोगी, कटड़ा : विश्व पर्यटन दिवस पर कटड़ा के फव्वारा चौक पर युवाओं ने जिला प्रशासन और श्री माता वैष्णो श्राइन बोर्ड की कार्यप्रणाली के विरोध में प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हिमाचल की तर्ज पर कटड़ा में श्रद्धालु को आने की इजाजत दी जाए और वैष्णो देवी यात्रा का आंकड़ा बढ़ा कर पहले जैसा किया जाए। श्रद्धालुओं को प्रशासन की तरफ से विशेष पैकेज दिया जाए और कटड़ा होटल व रेस्तरां संघ, व्यापार मंडल, ट्रेवल एसोसिएशन व अन्य व्यापारिक संगठन मिल कर विशेष पैकेज से यात्रा को सहूलियत प्रधान करे। ताकि यात्री बेझिझक आ सकें। श्रद्धालुओं के आने से ही व्यापार बढ़ेगा। सात महीनों से नगर कटड़ा का हर वर्ग इस कोरोना महामारी से जूझ रहा है। अगर नगर की बात की जाए तो जम्मू-कश्मीर में पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों का व्यापार सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इस मौके पर युवा वरुण मगोत्रा, मानव सधोत्रा, मिखिल पादा, ईशान पादा, अशोक पादा, अर्जुन कुमार, पारस संमोत्रा, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी