कटड़ा व पैंथल ब्लॉक में उम्मीदवारो ने शुरू किया प्रचार

जिला विकास परिषद चुनाव के लिए कटड़ा ब्लॉक के साथ ही पैंथल ब्लॉक में 16 दिसंबर को मतदान होगा। दोनों ब्लॉकों में विभिन्न राजनीतिक दलो के साथ ही आजाद उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करवा दिए हैं। बीते वीरवार को नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 08:06 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 08:06 AM (IST)
कटड़ा व पैंथल ब्लॉक में उम्मीदवारो ने शुरू किया प्रचार
कटड़ा व पैंथल ब्लॉक में उम्मीदवारो ने शुरू किया प्रचार

संवाद सहयोगी, कटड़ा : जिला विकास परिषद चुनाव के लिए कटड़ा ब्लॉक के साथ ही पैंथल ब्लॉक में 16 दिसंबर को मतदान होगा। दोनों ब्लॉकों में विभिन्न राजनीतिक दलो के साथ ही आजाद उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करवा दिए हैं। बीते वीरवार को नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

कटड़ा ब्लॉक में चुनाव मैदान में चार उम्मीदवार तो पैंथल ब्लॉक में 12 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव रिटर्निग ऑफिसर कटड़ा अशफाक अहमद के अनुसार कटड़ा ब्लॉक की 12 पंचायतों में 16 दिसंबर को मतदान होगा। कुल 15,226 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 8,172 पुरुष तथा 7054 महिला मतदाता शामिल है। कटड़ा ब्लॉक में चार उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें भाजपा उम्मीदवार निर्मला देवी, कांग्रेस उम्मीदवार दर्शना देवी, नेशनल कांफ्रेंस की उम्मीदवार आशा देवी और नीलम कुमारी बतौर आजाद उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं, पैंथल ब्लॉक की रिटर्निग आफिसर प्रीति शर्मा के अनुसार पैंथल ब्लॉक की 10 पंचायतों में 14,061 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 7,444 पुरुष जबकि 6,617 महिला मतदाता शालिम है। जिला विकास परिषद के लिए पैंथल ब्लॉक में 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र मैंगी, कांग्रेस उम्मीदवार रमेश चंद्र, नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार विक्रमजीत के अलावा बंसीलाल, जगदीश कुमार, राजेंद्र ठप्पा, पंडित रामेश्वर संमोत्रा, सुखदेव सिंह, मोहन सिंह, श्याम सिंह, शाह फैजल तथा कमल सिंह बतौर आजाद उम्मीदवार शामिल हैं। हालांकि, आजाद उम्मीदवार अब्दुल रशीद ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। जिसके चलते चुनाव मैदान में अब 12 उम्मीदवार ही अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। दोनों ब्लॉकों में बैठकों का दौर शुरू है। उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, लेकिन अभी मतदाता खुलकर किसी का भी पक्ष नहीं ले रहे हैं। शायद मतदाता अभी ईमानदार और विकास करवाने वाले उम्मीदवार को परख रहे हैं। कटड़ा और पैथल ब्लॉक में जिला विकास परिषद चुनाव को लेकर 16 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 22 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

सुंदरबनी निर्वाचन क्षेत्र से तीन आजाद उम्मीदवारों ने वापस लिए नामांकन पत्र

सुंदरबनी : जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों का बिगुल बजने के बाद पांचवें चरण के तहत सुंदरबनी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र वापस लेने का शुक्रवार आखिरी दिन था। तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। इनमें संजीव कुमार उर्फ पोपली, सुदर्शन कुमार और विपुल रैना शामिल हैं।

संजीव कुमार ने हाल ही में नेशनल कांफ्रेंस से इस्तीफा देकर आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया था। लेकिन उन्होंने अपना नामांकन पत्र वापस लेकर आजाद उम्मीदवार अरुण कुमार शर्मा का समर्थन करने का एलान किया है।

वहीं सुदर्शन कुमार ने भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र कुमार शर्मा के समर्थन में अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। विपुल रैना ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। इसी साथ जिला विकास परिषद के चुनाव के लिए प्रचार प्रसार तेज हो गया है।

सुंदरबनी निर्वाचन क्षेत्र से सात उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने का मन बनाया था। इनमें से तीन लोगों ने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। अब भाजपा, नेकां और दो आजाद उम्मीदवारों सहित चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उधर, पंचायत लोअर भजवाल ए में पंचायत उपचुनाव हो रहे हैं। इसमें चार उम्मीदवार सरपंच बनने के लिए चुनाव मैदान में डटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी