डीसी रामबन ने हाईवे से बर्फ हटाने के कार्य का लिया जायजा

संवाद सहयोगी ऊधमपुर जिला आयुक्त रामबन ना•ामि •ाई खान ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर विभिन्न स्थान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 01:49 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:18 AM (IST)
डीसी रामबन ने हाईवे से बर्फ हटाने के कार्य का लिया जायजा
डीसी रामबन ने हाईवे से बर्फ हटाने के कार्य का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर : जिला आयुक्त रामबन ना•ामि •ाई खान ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर विभिन्न स्थानों पर बर्फ हटाने के कार्य का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि सभी फंसे हुए यात्रियों को आरएएचएटी केंद्रों (निर्दिष्ट स्थानों) पर रैन बसेरा के अलावा भोजन उपलब्ध कराया जाए। इस मौके पर उनके साथ एसएसपी रामबन अनीता शर्मा, एडीसी रामबन अशोक शर्मा, एसपी ट्रैफिक सुरेश शर्मा और नागरिक और पुलिस प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों ने फंसे हुए यात्रियों के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था का निरीक्षण किया।

डीसी ने कहा कि भूस्खलन ने 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था, जो रामबन जिले के डिगडोल, मोमाजी और पंथयाल में कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। इसके बाद प्रशासन ने वहां फंसे यात्रियों को रैन बसेरा, भोजन और हीटिग की व्यवस्था के अलावा सड़क को साफ करने का काम सौंपा।

डीसी ने पर्याप्त एजेंसियों और मशीनरी को तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग से भूस्खलन को तुरंत हटाया जा सके और यातायात योग्य सड़क को सुनिश्चित करने के अलावा ट्रैफिक ब्रेकडाउन से बचा जा सके। उन्होंने यात्रियों से राजमार्ग पर अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क करने की अपील की।

इस बीच डीसी ने नाशरी से जवाहर सुरंग तक सड़क के अवरुद्ध होने की स्थिति में यात्रियों के ठहरने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे प्रशासन द्वारा स्थापित राहत केंद्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने फंसे हुए यात्रियों के लिए अन्य आवश्यक सुविधाओं के अलावा सभी राहत केंद्रों में हीटिग की व्यवस्था, खाने-पीने, साफ-सफाई और शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए बनिहाल और रामसू के एसडीएम को निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी