अगले एक हफ्ते तक रोज शाम सात से सुबह छह बजे तक कोर्ड रोड और बस स्टैंड रहेगा बंद

जागरण संवाददाता ऊधमपुर सीवरेज बिछाने का काम करने वाले जल्द काम कर सकें इसके लिए अग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 01:12 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 01:12 AM (IST)
अगले एक हफ्ते तक रोज शाम सात से सुबह छह बजे तक कोर्ड रोड और बस स्टैंड रहेगा बंद
अगले एक हफ्ते तक रोज शाम सात से सुबह छह बजे तक कोर्ड रोड और बस स्टैंड रहेगा बंद

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : सीवरेज बिछाने का काम करने वाले जल्द काम कर सकें, इसके लिए अगले एक सप्ताह तक कोर्ट रोज शाम सात से सुबह छह बजे तक लोगों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। इसी तरह बस स्टैंड में भी सात बजे के बाद किसी बस को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

देविका प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज बिछाने के काम को गति प्रदान करने के लिए प्रशासन ने सलाथिया चौक से रामनगर चौक तक कोर्ट रोड पर रात के समय लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। सीवरेज बिछाने का काम करने वाले ठेकेदार को काम करने में परेशानी न हो तथा काम तेज गति से हो सके, इसलिए ऐसा किया गया है।

तहसीलदार ऊधमपुर ने इस संबंध में आदेश जारी कर रोज शाम सात से सुबह छह बजे तक सलाथिया चौक से रामनगर चौक तक के मार्ग को बंद रखने के आदेश दिए हैं। लोगों को इस मार्ग के वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग कर अपने गंतव्यों तक जाने की सलाह भी दी है। इसी तरह से बस स्टैंड में बसों और भारी वाहनों के शाम सात से सुबह छह बजे तक प्रवेश पर भी रोक लगाई है। शाम सात बजे के बाद आने वाली बसों को पुलिस थाना के सामने यात्रियों को उतारने और बसों को न्यू बस स्टैंड पर पार्क करने को कहा गया है। वहीं, ठेकेदार को भी दिए गए समय का उपयोग कर जल्द से जल्द काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

तहसीलदार ने एसएचओ ऊधमपुर को निर्देशों को सख्ती से पालन करने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी