कटड़ा में आठ दिन चलेगा हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण अभियान

संवाद सहयोगी कटड़ा बीते 16 जनवरी से पूरे देश की तरह कटड़ा के सरकारी अस्पताल में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:45 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:45 AM (IST)
कटड़ा में आठ दिन चलेगा हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण अभियान
कटड़ा में आठ दिन चलेगा हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण अभियान

संवाद सहयोगी, कटड़ा : बीते 16 जनवरी से पूरे देश की तरह कटड़ा के सरकारी अस्पताल में कोविड-19 को लेकर शुरू हुआ टीकाकरण अभियान आगामी आठ दिन तक जारी रहेगा, क्योंकि कटड़ा ब्लॉक में करीब 800 हेल्थ वर्कर्स हैं जिनमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा वर्कर आदि शामिल हैं। इनमें सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य कर्मचारी व नारायणा अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं।

कटड़ा में टीकाकरण अभियान के प्रमुख बीएमओ डॉ. गोपाल दत्त ने बताया कि हेल्थ वर्कर्स को आगामी आठ दिन तक यह टीका लगाया जाएगा। कटड़ा ब्लॉक में कुल 1200 हेल्थ वर्कर्स हैं, जिनमें 350 सरकारी स्वास्थ्य कर्मचारी, श्राइन बोर्ड प्रशासन मेडिकल यूनिट के 50 स्वास्थ्य कर्मचारी और इसके साथ ही श्राइन बोर्ड के नारायणा अस्पताल के 800 स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कटड़ा अस्पताल में जारी टीकाकरण अभियान आगामी चार दिन तक जारी रहेगा रहेगा, जिसके भीतर सरकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ ही श्राइन बोर्ड मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद श्राइन बोर्ड के नारायण अस्पताल में ही टीकाकरण अभियान को लेकर मेडिकल यूनिट की स्थापना की जाएगी। बीएमओ कटड़ा की देखरेख में नारायणा अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी इस टीकाकरण अभियान को शुरू करेंगे और आठ दिन तक यह टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। डॉक्टर गोपाल दत्त ने बताया कि अवकाश के दिन यानी कि हर रविवार व इसके साथ ही पल्स पोलियो अभियान के दिन यह टीकाकरण अभियान स्थगित रहेगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें बढ़चढ़ का हिस्सा लेना चाहिए।

chat bot
आपका साथी