कटड़ा के मूरी व पैंथल चेक पोस्ट पर कोरोना टेस्ट शुरू

संवाद सहयोगी कटड़ा कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आहट को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:55 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:55 AM (IST)
कटड़ा के मूरी व पैंथल चेक पोस्ट पर कोरोना टेस्ट शुरू
कटड़ा के मूरी व पैंथल चेक पोस्ट पर कोरोना टेस्ट शुरू

संवाद सहयोगी, कटड़ा : कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आहट को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। कटड़ा व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस द्वारा निरंतर अनाउंसमेंट की जा रही है कि जारी कोविड आदेशों का पूरी तरह से पालन करें। वहीं, दूसरी ओर आधार शिविर कटड़ा के प्रवेश द्वार मूरी चेक पोस्ट के साथ ही पैंथल चेक पोस्ट पर भी जिला प्रशासन के आदेशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कटड़ा की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों के भी निरंतर कोरोना टेस्ट शुरू कर दिए गए हैं, ताकि आधार शिविर कटड़ा के साथ ही जिला रियासी कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित हो सके।

हालाकि मा वैष्णो देवी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के कटड़ा में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए केंद्रों में लगातार कोरोना टेस्ट जारी हैं, जिनमें श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटड़ा, कटड़ा हेलीपैड, मा वैष्णो देवी का प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी, नए ताराकोट मार्ग का प्रवेश द्वार आदि प्रमुख हैं। दूसरी ओर मूरी व पैंथल चेक पोस्ट पर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टेस्ट शुरू कर दिए गए। हालाकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों चेक पोस्ट पर फिलहाल कोई भी पाजिटिव नहीं पाया गया है।

बीएमओ कटड़ा डा. गोपाल दत्त ने बताया कि कटड़ा के प्रवेश द्वार मूरी चेक पोस्ट के साथ ही पैंथल चेक पोस्ट पर कोरोना टेस्ट करने का मुख्य मकसद कटड़ा के साथ ही जिला रियासी को संक्रमण मुक्त रखना है। वहीं, दूसरी ओर मा वैष्णो देवी के प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी पर कोरोना टेस्ट को लेकर कोई भीड़भाड़ न हो और न ही श्रद्धालुओं को कोरोना टेस्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़े, इसलिए इन दोनों चेक पोस्ट पर कोरोना टेस्ट शुरू किए गए हैं। चेक पोस्ट पर मिली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट श्रद्धालु मा वैष्णो देवी के प्रवेश द्वार पर दिखाकर बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी