पौनी में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिता

संवाद सहयोगी पौनी कोरोना महामारी के मामले तेजी से बढ़ने के बाद लोगों की चिता एक बार फि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 01:00 AM (IST)
पौनी में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिता
पौनी में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिता

संवाद सहयोगी, पौनी : कोरोना महामारी के मामले तेजी से बढ़ने के बाद लोगों की चिता एक बार फिर से बढ़ने लगी है।

तहसील पौनी में करीब 50 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। राहत की बात यह रही कि रविवार को तहसील पौनी में मात्र एक ही मामला प्रकाश में आया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रतिदिन 100 लोगों के टेस्ट करने के बाद 45 वर्ष से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को लेकर क्षेत्र में बाहरी राज्यों से कामकाज के लिए आए हुए मजदूर फिर से लाकडाउन लगने के बाद चिता में हैं। कई मजदूर क्षेत्र से काम छोड़कर घरों में रवाना हो चुके हैं। कुछ मजदूरों ने कहा कि बीते वर्ष सरकार द्वारा लाकडाउन लगने के बाद उन्हें राशन आदि की सुविधा मुहैया कराई गई थी, लेकिन इस बार उनकी कोई भी सहायता नहीं की जा रही है। ब्लाक मेडिकल आफिसर पौनी डाक्टर कमल जी झाड़ू ने बताया कि प्राइमरी हेल्थ सेंटर पौनी, रनसू और भारख में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हुए हैं, जिसमें प्रतिदिन 100 के करीब लोगों के कोरोना टेस्ट और उसके बचाव के लिए इतने ही लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा लोग शारीरिक दूरी के अलावा मास्क पहनें, ताकि वह अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा जैसे-जैसे बीते साल की तरह कोरोना के मामले बढ़ना शुरू हुए हैं। ऐसे में अगर लोगों द्वारा जरा सी भी लापरवाही की तो इससे कोरोना के मामले और अधिक बढ़ सकते हैं। लोग भीड़भाड़ में जाने से बच्चें और शारीरिक दूरी बनाने के अलावा मास्क भी पहनें।

chat bot
आपका साथी