महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ सड़क पर कांग्रेसी

जागरण संवाददाता ऊधमपुर महंगाई बेरोजगारी व गिरती अर्थव्यवस्था के मुद्दे को लेकर मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:21 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:21 AM (IST)
महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ सड़क पर कांग्रेसी
महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ सड़क पर कांग्रेसी

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : महंगाई, बेरोजगारी व गिरती अर्थव्यवस्था के मुद्दे को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने ऊधमपुर में रैली निकाल कर डीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन डीसी ऊधमपुर के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा।

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से निकाली गई रैली आदर्श कॉलोनी ऊधमपुर से शुरू होकर सलाथिया चौक होते हुए डीसी दफ्तर पहुंची। जहां रैली में शामिल कांग्रेसी नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा जीडीपी गिरने से अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई है। बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। महंगाई से हर किसी का हाल बुरा है, रोजमर्रा की चीजें लोगों की पहुंच से बाहर हो रही है। उन्होंने कहा कि उद्योगों की स्थिति बेहद खराब है। ऊधमपुर जिला में तो और भी ज्यादा बुरा हाल है। किसान, छोटे दुकानदार और व्यवसायी वर्ग की हालत खराब हो गई है। उन्होंने इन सभी समस्याओं को लेकर डीसी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बृज मोहन शर्मा, अशोक बक्शी, एडवोकेट सुरिद्र खजूरिया, विजय मन्हास, सुमित मगोत्रा, शकील शाह सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी