कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जिला अस्पताल के बाहर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी रियासी जिला अस्पताल रियासी में मरीजों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की माग क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:58 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:58 AM (IST)
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जिला अस्पताल के बाहर प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जिला अस्पताल के बाहर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, रियासी : जिला अस्पताल रियासी में मरीजों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की माग को लेकर सोमवार को काग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन की अगुआई कर रहे स्थानीय पार्षद एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शर्मा ने कहा कि रियासी जिला अस्पताल के लिए ब्लड बैंक, ऑपरेशन थिएटर, आइ ब्लॉक, सीटी स्कैन और डायलिसिस यूनिट के लिए सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है। लेकिन अब समझ में नहीं आ रहा है कि मरीजों को ये सुविधाएं उपलब्ध करवाने में देरी क्यों की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सुविधाएं न मिलने से अक्सर मरीजों को यहा से जम्मू व अन्य अस्पतालों में रेफर करना यहा के स्टाफ की मजबूरी बन जाता है। इससे मरीजों के साथ-साथ तीमारदारों को कई तरह की परेशानिया झेलनी पड़ती हैं। जबकि कई मरीजों की जान पर बन आती है। काग्रेस नेता एवं पार्षद अशोक कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में जरूरी यूनिट बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी और जेकेपीसीसी को भी कुछ काम आवंटित हुए हैं, लेकिन इन विभागों की कोई सक्रियता देखने को नहीं मिल रही है। उन्होंने प्रदेश प्रशासन से हस्तक्षेप कर रियासी जिला अस्पताल के लिए मंजूर इन सुविधाओं को अति शीघ्र उपलब्ध करवाने की माग की।

chat bot
आपका साथी