इस बार मौसम ने व्यापारियों का करवाचौथ का सीजन किया खराब

जागरण संवाददाता ऊधमपुर व्यापारियों को इस करवाचौथ पर अच्छे कारोबार की उम्मीद थी मगर पहल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 02:26 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 02:26 AM (IST)
इस बार मौसम ने व्यापारियों का करवाचौथ का सीजन किया खराब
इस बार मौसम ने व्यापारियों का करवाचौथ का सीजन किया खराब

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : व्यापारियों को इस करवाचौथ पर अच्छे कारोबार की उम्मीद थी, मगर पहले कोरोना की वजह से करवाचौथ का सीजन खराब रहा, इस बार मौसम ने सीजन पर कारोबार को ठप कर दिया। वैसे तो करवाचौथ पर पिछले काफी समय से बाजार में खरीदारी होती थी, मगर आमतौर पर सबसे ज्यादा काम करवाचौथ की पूर्व संध्या पर होता था। इस पर्व की पूर्व संध्या पर तो बाजार में इतनी भीड़ होती थी कि कई बाजारों में तो चार पहिया ही नहीं, दोपहिया वाहनों की आवाजाही तक बंद करनी पड़ती थी। पूर्व संध्या पर मुखर्जी बाजार, लंबी गली से पैदल गुजरना भी आसान नहीं होता था। शुक्रवार को भी बाजार में अच्छी रौनक और भीड़ थी। खरीदारी भी खूब हुई। शुक्रवार रात तक मौसम का मिजाज ठीक था। कारोबारियों को लगा कि थोड़ी बहुत बारिश होगी, मगर सबकी उम्मीदों के विपरीत मौसम शनिवार को दिनभर उग्र रूप में नजर आया। बारिश ने किसी को भी बाहर निकलने तक का अवसर न देते हुए लगातार पानी बरसाया। बीच-बीच में ओले भी गिरे। शाम पाच बजे के बाद बारिश रुकी, इसके बाद लोग खरीदारी के लिए निकले। लोगों ने मिठाइया, फेनी, कतलमे, फल और जरूरी सामान ही खरीदा। देर रात तक ग्राहकों से भरी रहने वाली मनियारी की दुकानें शाम को लगभग खाली रहीं। हालाकि बारिश रुकने के बाद बाजार में मेहंदी लगाने वालों की दुकानों पर भीड़ दिखी।

इस बारे में व्यापार मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र बरमानी ने कहा कि कोरोना की वजह से करवाचौथ के दो सीजन खराब गए थे। इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद थी, मगर मनियारी वाले, हलवाई सहित पर्व पर कारोबार करने वालों का यह सीजन भी पूरी तरह से खराब हो गया।

chat bot
आपका साथी