पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नर्सिग के विद्यार्थी सम्मानित

संवाद सहयोगी, कटड़ा : नर्सिग कॉलेज में सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 07:45 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 07:45 AM (IST)
पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नर्सिग के विद्यार्थी सम्मानित
पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नर्सिग के विद्यार्थी सम्मानित

संवाद सहयोगी, कटड़ा : नर्सिग कॉलेज में सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नगर के साथ लगते गांव कड़कयाल में स्थित श्री माता वैष्णो देवी कॉलेज ऑफ नर्सिग द्वारा आधार शिविर कटड़ा में श्राइन बोर्ड के आध्यात्मिक केंद्र में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रिटायर्ड मेजर जनरल, श्राइन बोर्ड सदस्य और नर्सिग कॉलेज में शासी निकाय के अध्यक्ष एसके शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं समारोह में उन्होंने नर्सिग कॉलेज में पिछले एक वर्ष के दौरान विभिन्न सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसमें पोस्टर प्रस्तुति, क्विज प्रतियोगिता, निबंध लेखन, कोलाज मे¨कग, फेस पें¨टग, कविता लेखन, माइम और सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल हैं।

इस अवसर पर रिडायर्ड मेजर जनरल एसके शर्मा ने पुरस्कार विजेता छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियां छात्रों के व्यक्तित्व विकास में एक अहम भूमिका निभाती हैं। इससे पहले श्री माता वैष्णो देवी कॉलेज ऑफ नर्सिंग कड़कयाल के छात्रों ने एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों की खूब वाहवाही मिली।

इस मौके पर डॉ. वी वर्मा, नर्सिग कॉलेज प्रशासक डॉ. बृजमोहन हरजाई, सीनियर कंसल्टेंट न्यूरो सर्जरी नारायणा अस्पताल जेपी ¨सह, नर्सिग कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. शायला केनी, निदेशक गवर्निग बॉडी ऑफ कॉलेज डॉ. एके शर्मा सहित अन्य अधिकारी व नर्सिग कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी