चंकाह को पर्यटन मानचित्र पर लाने की माग

संवाद सहयोगी रियासी चंकाह में पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगाए जाने के बाद सोमवार को क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:50 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:50 AM (IST)
चंकाह को पर्यटन मानचित्र पर लाने की माग
चंकाह को पर्यटन मानचित्र पर लाने की माग

संवाद सहयोगी, रियासी : चंकाह में पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगाए जाने के बाद सोमवार को क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों व सरपंचों ने रियासी में प्रेसवार्ता कर चंकाह में पर्यटकों के आने पर लगाई रोक को हटाकर इस क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर लाने की माग की।

प्रेसवार्ता में चंकाह के बीडीसी सदस्य राजेंद्र सिंह, घाड़ी के सरपंच केवल सिंह, धरान के सरपंच संजीव सिंह ने कहा कि प्राकृतिक लिहाज से बेहद खूबसूरत चंकाह मे पिछले कुछ दिनों से पर्यटकों का आवागमन शुरू हुआ था। पर्यटकों को घूमने-फिरने के लिए एक बेहतरीन स्थान मिला तो इसी के साथ स्थानीय लोगों के रोजगार की भी उम्मीद हो चली थी। लेकिन इस जगह को अधिग्रहित करने का हवाला देकर सलाल पावर स्टेशन प्रशासन के हस्तक्षेप से चंकाह में पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगा दी गई, जो कि न तो पर्यटकों के लिए अच्छा है और न ही स्थानीय लोगों के लिए। उन्होंने कहा कि सरकार भी इस बात को मानती है कि जिस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलता है तो वहा स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के भी रास्ते खुलते हैं, तो फिर जब यहा पर्यटको का आवागमन बढ़ने लगा तो इस स्थान को और विकसित करने के बजाए वर्जित घोषित कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि वह माइनिंग के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन एक तरफ सलाल पावर स्टेशन प्रशासन द्वारा दरिया का जलस्तर अचानक बढ़ने का हवाला देकर लोगों को दरिया किनारे से दूर रहने की हिदायत जारी की गई है तो फिर अरनास में दरिया किनारे हो रही माइनिंग में वहा काम करने वाले लोगों की जान को खतरे में क्यों डाला गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को जिला प्रशासन से मिलकर इस मुद्दे को उठाया जाएगा और यदि मसले का समाधान नहीं हुआ तो वह लोग सड़कों पर उतर आएंगे।

chat bot
आपका साथी