बब्बर पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद

संवाद सहयोगी रियासी रियासी-डेरा बाबा सड़क पर पड़ने वाले बब्बर पुल के पिल्लर का एक बड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:35 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:35 AM (IST)
बब्बर पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद
बब्बर पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद

संवाद सहयोगी, रियासी : रियासी-डेरा बाबा सड़क पर पड़ने वाले बब्बर पुल के पिल्लर का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पुल पर से बड़े वाहनों की आवाजाही लगभग बंद हो गई है। इस मामले में स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग के खिलाफ खासी नाराजगी जताई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बब्बर पुल काफी पुराना है, जिसे सामान्य वाहनों के मद्देनजर बनाया गया था। जबसे इस इलाके में सरकारी तौर पर नाले से खनन की इजाजत दी गई है, तबसे यहां भारी वाहनों का आवागमन काफी बढ़ गया है। भारी-भरकम वाहनों के पत्थर, बजरी जैसी वजनदार सामग्री लादकर पुल पर से गुजरने के कारण पिछले काफी समय से पुल पर असर पड़ रहा था। इसके लिए संबंधित विभाग को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। शनिवार रात को पुल के एक छोर पर पत्थर और कंक्रीट का बड़ा हिस्सा पिल्लर से अलग होकर नीचे नाले में जा गिरा। शुक्र यह रहा कि उस समय वहां से कोई वाहन या पैदल राहगीर नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने कहा कि फिलहाल बड़े वाहनों के लिए रास्ता बंद हो गया है, जबकि छोटे वाहनों के गुजरने में भी जोखिम है। उन्होंने कहा कि डेरा बब्बर सहित बड़े ग्रामीण क्षेत्र को यही पुल रियासी से जोड़ता है। जबकि बाया डेरा बब्बर से रियासी से जम्मू और नगरोटा आने जाने के लिए भी इसी पुल का सहारा है। लोगों ने कहा कि इस पुल की अहमियत को देखते हुए संबंधित पीडब्ल्यूडी बिना विलंब किए जरूरी कदम उठाए।

chat bot
आपका साथी