कलाकारों ने कथक की प्रस्तुती से मनवाया प्रतिभा का लोहा

श्री दुर्गा नाटक मंडली द्वारा रियासी ओपन एयर थियेटर में जारी रामलीला मंचन में तीसरे नवरात्र सोमवार को भगवान श्री कृष्ण की झांकी तथा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की गई। कथा वाचक शास्त्री सूरज कौशल ने दीप प्रज्वलित कर तीसरे दिन के मंचन की शुरुआत करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 02:26 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:17 AM (IST)
कलाकारों ने कथक की प्रस्तुती से मनवाया प्रतिभा का लोहा
कलाकारों ने कथक की प्रस्तुती से मनवाया प्रतिभा का लोहा

संवाद सहयोगी, रियासी : श्री दुर्गा नाटक मंडली द्वारा रियासी ओपन एयर थियेटर में जारी रामलीला मंचन में तीसरे नवरात्र सोमवार को भगवान श्री कृष्ण की झांकी तथा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की गई। कथा वाचक शास्त्री सूरज कौशल ने दीप प्रज्वलित कर तीसरे दिन के मंचन की शुरुआत करवाई।

रामलीला में स्थानीय श्री कृष्ण मंदिर की तरफ से भगवान श्री कृष्ण जी के बाल रूप की झांकी प्रस्तुत की गई। जिसके बाद कलाकारों की तरफ से कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति कर अपनी कला का लोहा मनवाया। रामलीला मंचन में शास्त्री सूरज कौशल ने रामचरितमानस पर आधारित कथा तथा श्लोक सुनाकर दर्शकों को निहाल किया। इसके अलावा आयोजन स्थल पर पहुंचने वाले दर्शक तथा भक्त यहां स्थापित मां ज्वाला जी की पावन ज्योति के दर्शन का भी सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी