पुलिस की मदद से हिदू जागरण मंच ने मुक्त कराए 28 मवेशी

जागरण संवाददाता ऊधमपुर हिदू जागरण मंच ने पुलिस के सहयोग से थर्ड इलाके से अवैध रूप से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:43 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:15 AM (IST)
पुलिस की मदद से हिदू जागरण मंच ने मुक्त कराए 28 मवेशी
पुलिस की मदद से हिदू जागरण मंच ने मुक्त कराए 28 मवेशी

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : हिदू जागरण मंच ने पुलिस के सहयोग से थर्ड इलाके से अवैध रूप से ले जाए जा रहे 28 मवेशियों को मुक्त कराया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

हिदू जागरण मंच के प्रधान रोहित सेठी ने बताया कि उनको तड़के जानकारी मिली कि थर्ड इलाके में हाईवे पर कुछ मवेशी तस्कर श्रीनगर की तरफ ट्रक से जा रहे हैं। पुलिस को सूचित करने के साथ हिदू जागरण मंच की टीम ने रोहित और नगर अध्यक्ष आदित्य वर्मा के नेतृत्व में वाहन का पीछा करना शुरू कर उसे पकड़ लिया। इसी बीच पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने वाहन में से 28 मवेशियों को मुक्त कराया और दो लोगों को पशु तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सुखविद्र सिंह और अमनदीप सिंह दोनों निवासी अमृतसर बताई है।

वहीं, सेठी ने बताया कि तस्करों द्वारा मृत होने की वजह से खड्ड में फेंके गए तीन मवेशियों को विधिवत रूप से जमीन में समाधि दी गई। रोहित सेठी ने कहा कि आने वाले दिनों में मंच गश्त बढ़ाएगा और पशु तस्करी पर लगाम लगाने के लिए काम करेगा।

chat bot
आपका साथी