चिनाब में और उफान आने से सलाल डैम में बिजली उत्पादन बंद कर सभी गेट खोले

संवाद सहयोगी रियासी बारिश और उस पर किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की वजह से पहले से ही उफन रहे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:01 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:01 AM (IST)
चिनाब में और उफान आने से सलाल डैम में बिजली उत्पादन बंद कर सभी गेट खोले
चिनाब में और उफान आने से सलाल डैम में बिजली उत्पादन बंद कर सभी गेट खोले

संवाद सहयोगी, रियासी : बारिश और उस पर किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की वजह से पहले से ही उफन रहे चिनाब दरिया में बुधवार को और उफान आ गया। स्थिति यहा तक पहुंच गई कि सलाल डैम में बिजली का उत्पादन बंद करके डैम के सभी गेट खोलने पड़े। सलाल पावर स्टेशन प्रशासन ने डैम से निचले क्षेत्र में लोगों को दरिया किनारे से दूर रहने की चेतावनी जारी कर दी है।

मानसून सीजन में चिनाब दरिया का जलस्तर कभी भी अचानक बढ़ सकता है, जिसको लेकर सलाल पावर स्टेशन प्रशासन की तरफ से पहले ही से लोगों को अक्टूबर माह तक दरिया किनारे से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है। वैसे तो चिनाब का जलस्तर पिछले कुछ दिनों से ज्यादा है। दरिया के जलस्तर के मुताबिक ही सलाल डैम के गेट खोल और बंद कर बिजली उत्पादन के लिए जरूरत के मुताबिक पावर हाउस में पानी छोड़ा जाता है। लेकिन ऊपरी क्षेत्र में लगातार बारिश और उस पर किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से बुधवार को दरिया का जलस्तर ज्यादा बढ़ जाने से सलाल डैम के सभी 12 गेट खोलने पड़ गए। पीछे से जितना भी पानी आ रहा था, उसमें से पावर हाउस में पानी न छोड़कर डैम के सभी गेट से वैसे ही बाहर निकाला जाता रहा। इससे दोपहर 12:30 बजे के आसपास बिजली उत्पादन बंद करना पड़ा। सलाल पावर स्टेशन प्रशासन के मुताबिक ऊपरी क्षेत्र में लगातार बारिश और किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से उन्हें दरिया का जलस्तर बढ़ने की सूचना मिली थी। इसलिए वाहनों से अनाउंसमेंट कर लोगों को दरिया किनारे से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। मौजूदा समय डैम के पिछली तरफ से दरिया में जितना भी पानी आ रहा है, उसे वैसे ही गेट से नीचे की तरफ बहने दिया जा रहा है। स्थिति के मुताबिक कुछ समय के लिए पावर हाउस में बिजली उत्पादन रोकना पड़ा। जलस्तर के मुताबिक होते ही फिर से उत्पादन शुरू होगा। लोग खुद, अपने माल मवेशी और वाहनों को दरिया किनारे से दूर रखें।

chat bot
आपका साथी