यातायात नियम तोड़ने वाले 176 पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता ऊधमपुर नो एंट्री व ओवरलोडिग सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:20 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:21 AM (IST)
यातायात नियम तोड़ने वाले 176 पर कार्रवाई
यातायात नियम तोड़ने वाले 176 पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : नो एंट्री व ओवरलोडिग सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर यातायात पुलिस ने शिकंजा कसते हुए मंगलवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर नाके लगा कर कार्रवाई की। पुलिस ने 176 वाहनों के चालान किए। इसमें से 141 वाहन चालकों के कंपाउंड चालान कर मौके पर ही 84 हजार से ज्यादा जुर्माना वसूला गया।

डीएसपी ट्रैफिक मुजीब-उल-रहमान के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने सुभाष चौक, जखैनी चौक व शहर के अन्य चौकों पर नाके लगा कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोडिग और बिना वर्दी के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई।

इस बारे में डीएसपी ट्रैफिक ऊधमपुर ने बताया कि पुलिस ने सब डिवीजन ऊधमपुर-रियासी में कुल 176 चालान किए। जिसमें 176 वाहन चालकों के चालान किए गए। इसमें से 25 के कोर्ट चालान किए गए। जबकि शेष के कंपाउंड चालान कर मौके पर ही 84300 रुपये का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि रविवार को नो एंट्री के बावजूद शहर में आने वाले दस बड़े वाहनों, जिसमें बसें और ट्रक शामिल थे, उनके नो एंट्री के लिए चालान किए गए।

chat bot
आपका साथी