दुर्घटनाग्रस्त हुई मिनीबस का छह माह के लिए रूट परमिट रद

संवाद सहयोगी रियासी जिले के नरलू इलाके में बरातियों की दुर्घटनाग्रस्त हुई मिनीबस का अनु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:56 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:18 AM (IST)
दुर्घटनाग्रस्त हुई मिनीबस का छह माह के लिए रूट परमिट रद
दुर्घटनाग्रस्त हुई मिनीबस का छह माह के लिए रूट परमिट रद

संवाद सहयोगी, रियासी : जिले के नरलू इलाके में बरातियों की दुर्घटनाग्रस्त हुई मिनीबस का अनुमति से अधिक सवारियां बिठाने पर छह माह के लिए रूट परमिट रद कर दिया गया है। इसके लिए आरटीओ जम्मू की तरफ से आदेश जारी किया गया है। कोविड-19 की वजह से सभी प्रकार के वाहनों में सवारियों की संख्या में कमी कर क्षमता के मुताबिक अलग-अलग पैमाना निर्धारित किया गया है। लेकिन वीरवार को पौनी से घाड़ी इलाके में गई बारात में शामिल एक मिनी बस नंबर जेके02एयू 0634 में कम के बजाय क्षमता से दोगुनी सवारियां बैठाई गई थीं। 12 लोगों की क्षमता वाली मैक्सी कैब उस मिनीबस में लगभग दो दर्जन लोग सवार थे। वापस लौटते समय वह मिनीबस नरलू इलाके में खाई में गिर गई थी। उस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हुए थे। जिला अस्पताल में उपचाराधीन कुछ घायलों का कहना था कि जाते और फिर वापसी के समय भी काफी तेज गति से वाहन चलाने पर चालक को कई बार मना भी किया था, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। परिणाम स्वरूप मिनी बस हादसे का शिकार हो गई। इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए रियासी की डिप्टी कमिश्नर इंदु कंबल चिब ने संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को उस मिनी बस का रूट परमिट रद करने के लिए लिखित में भेजा। जिस पर कार्रवाई में देर नहीं हुई।

रियासी के एआरटीओ आरके समोत्रा ने बताया कि सरकारी निर्देशों की अवहेलना कर अनुमति से अधिक सवारियां बैठाने पर उस मिनी बस का रूट परमिट अगले छह माह के लिए रद कर दिया है।

chat bot
आपका साथी