ओवरलोडिंग चार की जान पर पड़ गई भारी

बलबीर ¨सह जम्वाल, किश्तवाड़ किश्तवाड़ और डोडा जिले की खस्ताहाल सड़कों पर ओवरलो¨डग अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:35 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:35 AM (IST)
ओवरलोडिंग चार की जान पर पड़ गई भारी
ओवरलोडिंग चार की जान पर पड़ गई भारी

बलबीर ¨सह जम्वाल, किश्तवाड़

किश्तवाड़ और डोडा जिले की खस्ताहाल सड़कों पर ओवरलो¨डग और चालक की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। शनिवार को एक बार फिर डोडा के गंदोह में जर्जर सड़क पर ओवरलोड तेज रफ्तार वाहन के खाई में गिरने से चार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा जबकि नौ लोग घायल हो गए।

इस हादसे की वजह भी टाटा सूमो की ओवरलो¨डग और खराब सड़क माना जा रहा है। टाटा सूमो में चालक सहित 8 लोगों की बैठने की क्षमता होती है मगर वाहन में चालक सहित 13 लोग सवार थे। इतना ही नहीं, चालक तेज गति से कच्ची सड़क पर वाहन चला रहा था। सुबह के समय चलने वाली छोटे वाहन अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ओवरलोडिंग करते हैं मगर वह यह नहीं सोचते कि सड़कें खस्ता हाल हैं और तेज रफ्तार लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है। जब भी ऐसा हादसा होता है तो परिवहन विभाग, यातायात पुलिस विभाग कुछ दिन के लिए नाके लगाकर कुछ वाहनों के चालान काट कर अपने फर्ज से इतिश्री कर लेते हैं बाद में फिर ढाक के तीन पात वाली स्थिति बन जाती है। पहले हुए हादसे

तारीख जगह कितने घायल मृतक

20 अगस्त कुलीगढ़ 12 7

21 अगस्त दुल-कवाड़ 01 12

14 सितंबर ठकुराई 16 17

chat bot
आपका साथी